trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02693971
Home >>BH West Champaran

पश्चिम चंपारण की साक्षी कुमारी ने हिंदी से UGC NET किया क्वालीफाई, बढ़ाया मान

पश्चिम चंपारण के घोघा गांव की साक्षी कुमारी ने हिंदी विषय में UGC NET परीक्षा क्वालीफाई कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया. साक्षी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव से की और फिर बिहार बोर्ड से 12वीं और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से स्नातक किया.

Advertisement
पश्चिम चंपारण की साक्षी कुमारी ने हिंदी में UGC NET क्वालीफाई किया
पश्चिम चंपारण की साक्षी कुमारी ने हिंदी में UGC NET क्वालीफाई किया
Saurabh Jha|Updated: Mar 25, 2025, 08:27 PM IST
Share

पश्चिम चंपारण के घोघा गांव की रहने वाली साक्षी कुमारी ने हिंदी विषय में UGC NET परीक्षा क्वालीफाई कर बड़ी सफलता हासिल की है. अब वह जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए आवेदन कर सकती हैं. एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली साक्षी ने अपने कठिन परिश्रम और दृढ़ निश्चय से यह मुकाम हासिल किया है.

गांव से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय तक का सफर
साक्षी कुमारी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पश्चिम चंपारण से पूरी की. इसके बाद उन्होंने बिहार बोर्ड से (Bihar board) से इंटर (12वीं) किया. वर्तमान में वह BHU में हिंदी विषय से ग्रेजुएट की पढ़ाई की हैं. हिंदी भाषा में उनकी गहरी रुचि शुरू से ही रही है, और इसी जुनून ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी रही है रूचि
साक्षी न सिर्फ एक मेधावी छात्रा हैं, बल्कि उन्होंने BHU में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई. वह मंच संचालन में भी माहिर हैं और अक्सर विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों का संचालन करती हैं.

छोटे भाई को देती हैं शिक्षा
साक्षी किसान परिवार से आती हैं. उनके पिता कामेश्वर दुबे किसान हैं और माता मधुबाला देवी गृहिणी हैं. घर की परिस्थितियां सामान्य होने के बावजूद उन्होंने अपनी मेहनत और माता-पिता के आशीर्वाद से यह सफलता हासिल की. पढ़ाई के साथ-साथ वह अपने छोटे भाई को भी पढ़ाती हैं और उसकी शिक्षा पर विशेष ध्यान देती हैं.  

भविष्य की योजनाएं
अब जब साक्षी ने UGC NET क्वालीफाई कर लिया है, तो वह आगे JRF के लिए आवेदन करेंगी और रिसर्च के क्षेत्र में कदम रखेंगी. उनका सपना है कि वह हिंदी भाषा के अध्ययन और शोध में योगदान दें और आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करें.

ये भी पढ़ें- पश्चिम चंपारण की महिलाओं ने हुनर ​​और हिम्मत से बदली अपनी किस्मत

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}