trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02583609
Home >>BH West Champaran

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों का भालू से रोमांचक सामना

Valmiki Tiger Reserve: नए साल की पूर्व संध्या पर गोवर्धना क्षेत्र में सफारी के दौरान पर्यटकों ने एक तेंदुए को पेड़ पर चढ़ते हुए देखा. अगले दिन इको-टूरिज्म के दौरान पर्यटकों का सामना एक शांत और मिलनसार संथाल भालू से हुआ, जो आराम से जंगल की ओर लौट गया.

Advertisement
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों का भालू से रोमांचक सामना
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों का भालू से रोमांचक सामना
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jan 01, 2025, 03:27 PM IST
Share

Valmiki Tiger Reserve: नए साल का स्वागत करने के लिए बिहार का एकमात्र वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) पर्यटकों से गुलजार है. शनिवार को जंगल सफारी पर निकले पर्यटकों का सामना एक संथाल भालू से हुआ, जिसने सभी को रोमांच से भर दिया. इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर के जंगलों में भालू को इतनी नजदीक से देखना पर्यटकों के लिए एक अनोखा अनुभव साबित हुआ. दरअसल, जंगल सफारी के दौरान जटाशंकर चेक नाका के पास एक मंदिर के समीप पर्यटकों ने भालू को मटरगश्ती करते देखा. बच्चों और अन्य पर्यटकों ने भालू को देखकर मस्ती करनी शुरू कर दी और उसे आवाजें दीं. इस दौरान एक पर्यटक ने इस खास पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया.

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में घूमने आए पर्यटक अक्सर बाघ और तेंदुआ देखने की उम्मीद लेकर जंगल सफारी पर निकलते हैं. हालांकि, जंगल में इन दुर्लभ और खूंखार जानवरों का दीदार हमेशा नहीं होता, लेकिन हाल के दिनों में VTR में बाघ, तेंदुआ, गौर और भालू जैसे वन्यजीवों की संख्या में इजाफा हुआ है, जिससे पर्यटकों के पास इन अद्भुत प्राणियों को देखने का मौका बढ़ गया है. 

पर्यावरण और वन विभाग के अनुसार VTR में हिरण, मोर, जंगली सूअर जैसे जीव-जंतु आमतौर पर दिखाई देते हैं. भालू कभी अकेले तो कभी झुंड में घूमते नजर आ जाते हैं. वहीं, बाघ और तेंदुआ जैसे जानवर कम ही दिखाई देते हैं, जिससे इनका दीदार करना पर्यटकों के लिए खास हो जाता है. नए साल की पूर्व संध्या पर भी पर्यटकों को गोवर्धना क्षेत्र में एक तेंदुआ पेड़ पर चढ़ते हुए दिखाई दिया. इसके अगले दिन, इको-टूरिज्म के दौरान पर्यटकों का सामना 'पीपल-फ्रेंडली' संथाल भालू से हुआ, जो आराम से जंगल की ओर लौट गया.

वाल्मीकिनगर के रेंजर शिव कुमार ने बताया कि इस बार वन विभाग ने पर्यटकों के लिए नए सेल्फी पॉइंट्स और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं. नए साल के मौके पर VTR का वातावरण खासा उत्साहजनक है. पर्यटक न केवल जंगल के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे हैं, बल्कि जंगली जानवरों के साथ ऐसे अनोखे अनुभव भी उनके सफर को यादगार बना रहे हैं. नए साल के स्वागत में वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व ने पर्यटकों को प्रकृति के साथ एक अनोखा जश्न मनाने का मौका दिया है, जो लंबे समय तक उनकी यादों में ताजा रहेगा.

इनपुट- इमरान अजीजी

ये भी पढ़िए-  गर्दनीबाग में धरने पर बैठे इन छात्रों के नए साल की कुछ ऐसे हुई शुरुआत,देखें तस्वीरें

Read More
{}{}