trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02817480
Home >>BH West Champaran

बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में रोंगटे खड़े कर देने वाली सफारी, पर्यटक बोले- हुआ अद्भुत अनुभव!

वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में सैलानियों को हाल ही में रोमांचकारी अनुभव हुआ, जब रास्ते में मगरमच्छ मिला और जंगल सफारी में तेंदुए के दीदार हुए. मानसून के कारण ऑनलाइन बुकिंग पर रोक है, लेकिन ऑफलाइन बुकिंग से सैलानी बिहार के कश्मीर के इस हरे-भरे जंगल में सफारी का आनंद ले रहे हैं.

Advertisement
वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में मगरमच्छ से आमना-सामना
वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में मगरमच्छ से आमना-सामना
Saurabh Jha|Updated: Jun 26, 2025, 08:16 PM IST
Share

बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व (VTR) में पर्यटकों के लिए रोमांचक पल तब आया जब बगहा से वाल्मीकिनगर जाने के रास्ते पर अचानक एक मगरमच्छ चहलकदमी करता नजर आया. इस दृश्य ने गाड़ी में सवार सैलानियों को हक्का-बक्का कर दिया. हालांकि, शोर मचते ही मगरमच्छ जंगल के रास्ते गंडक नदी की ओर भाग गया, लेकिन इस पल को पर्यटक कभी नहीं भूल पाएंगे.

इसी दौरान वाल्मीकिनगर में पटना व वैशाली से आए सैलानियों को जंगल सफारी में तेंदुए के सुंदर दर्शन हुए. तेंदुआ आराम से पेड़ के नीचे बैठा था, जिससे पर्यटकों ने उसे करीब से देखा और फोटो-वीडियो बनाए. इस दुर्लभ नजारे से पर्यटक रोमांचित हो उठे.

गंडक नदी में पानी बढ़ने के कारण फिलहाल बोट सफारी पर रोक लगी है, ताकि पर्यटकों की सुरक्षा बनी रहे. नेपाल के तराई इलाकों में हो रही बारिश से नदी में उतार-चढ़ाव जारी है, जिस वजह से वन विभाग ने एहतियात के तौर पर बोट सफारी बंद कर दी है.

मानसून सत्र शुरू होते ही VTR में ऑनलाइन बुकिंग अस्थायी रूप से रोक दी गई है, लेकिन अच्छी खबर है कि सैलानी अब ऑफलाइन बुकिंग करा कर जंगल सफारी का भरपूर आनंद ले सकते हैं. भारी बारिश न होने से पर्यटकों की संख्या लगातार बनी हुई है.

इस साल वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व को नए रूप में सजाया गया है. यहां बाघ, तेंदुआ, भालू, गौर, मोर, मगरमच्छ समेत अन्य वन्यजीवों की संख्या में इजाफा हुआ है. सैलानी जब हरे-भरे जंगल, पहाड़ और नदी के बीच पहुंचे तो खुले वातावरण में उनका दिल खुश हो गया. देश-विदेश से पहुंचे सैलानी इस सुंदरता का लुत्फ उठा रहे हैं. खुले हरे-भरे जंगल, ठंडी हवाएँ और अद्भुत नजारों ने वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व को बिहार के कश्मीर के रूप में एक नया आयाम दिया है.

ये भी पढ़ें- राजद ने कांग्रेस को दिया 40 सीटों का ऑफर, सांसद तारिक अनवर ने बताया अफवाह

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}