पश्चिम चंपारण के बगहा अनुमंडल अंतर्गत धन्हा थाना क्षेत्र में वर्ष 2023 में घटित सीरियल मर्डर कांड का फैसला आ गया है. यह हत्याकांड भूमि विवाद को लेकर हुआ था, जिसमें किसान लक्ष्मी यादव की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई थी. हत्या की यह पहली घटना 24 घंटे के भीतर दो लोगों की और फिर 24 दिन में कुल चार लोगों की मौत में बदल गई.
हत्या के बाद इलाके में खौफ का माहौल था. आरोपी अमला यादव, जिसे पुलिस ने साइको किलर घोषित किया था, को ग्रामीणों ने गन्ना के खेत में छिपते हुए पकड़ा और पुलिस को सौंपा. उस पर आरोप है कि वह छोटी-छोटी बातों जैसे खैनी नहीं देने और जमीन विवाद पर लोगों की बेरहमी से हत्या करता था.
धन्हा थाना कांड संख्या 105/23 में ADJ-1 रवि रंजन की अदालत ने फैसला सुनाते हुए अमल, कमल, हीरा और उमा यादव को उम्रकैद और ₹20,000 का अर्थदंड की सजा सुनाई. चारों दोषी सगे भाई हैं. अदालत के फैसले के बाद पीड़ित परिवार ने न्यायिक व्यवस्था पर भरोसा जताया है.
गांव में अमला यादव की वजह से लोग दहशत में जी रहे थे. उसका नाम सुनते ही लोग घरों में बंद हो जाते थे. अब जब उसे सजा मिल चुकी है, तो इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है. इस फैसले से यह संदेश गया है कि कानून से बड़ा कोई नहीं.
ये भी पढ़ें- बगहा के रत्नमाला घाट पर गंडक नदी में बड़ा हादसा, स्नान के दौरान डूबे पांच बच्चे
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!