Bagaha News: बिहार के बगहा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां नरवल बोरवल पंचायत के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही और मनमानी के खिलाफ पंचायत भवन में एकजुट होकर जोरदार प्रदर्शन किया. बिजली आपूर्ति में अनियमितता और लगातार हो रही कटौती से नाराज ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि अगर 72 घंटे के भीतर स्थिति नहीं सुधरी, तो वे सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे.
यह भी पढ़ें: नीतीश सरकार ने तेजस्वी यादव के एक और वादे पर डाल दिया डाका! जानिए सबकुछ
दरअसल, बगहा 2 प्रखंड के नरवल बोरवल पंचायत का यह पूरा मामला है. जहां शहर से बिल्कुल सटे ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर बिजली गायब रहती है. वहीं लो वोल्टेज समेत बिजली पोल व तार से वंचित है वार्ड नं 3 नरवल गांव के लोगों ने मुखिया और उप मुखिया के नेतृत्व में आंदोलन तेज करने का अल्टीमेटम दिया है. इसके लिए सैकड़ों उपभोक्ताओं ने लिखित शिकायत कर विधुत विभाग के एसडीपीओ (SDO) से पूर्वरत बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है.
बता दें की सेमरा ग्रीड की बजाए बगहा शहर से ही विधुत आपूर्ति की मांग पर ग्रामीण अड़े हुए हैं. क्योंकि सेमरा से लगातार बिजली की कटौती की जा रहीं है, जबकि बिजली बील व समार्ट मीटर अग्रिम रिचार्ज करवाया जा रहा है. बावजूद इसके सप्लाई में मनमानी और कटौती विभाग की नियति बन गईं है.
दूसरी ओर गावों में किरासन तेल की सप्लाई बहुत पहले बंद कर दिया गया है. लिहाजा एक मात्र सहारा बिजली ही है, जिससे घर परिवार के कार्य और खेती किसानी तक की जाती है, लेकिन विधुत विभाग की उदासीन रवैया से नाराज उपभोक्ताओं के सब्र का बांध अब टूटने लगा है, लिहाजा लोग समूह बनाकर बिजली कर्मियों और अधिकारीयों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं.
इनपुट- इमरान अजीज
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!