trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02837365
Home >>BH West Champaran

बगहा में बाहरी उम्मीदवारों के खिलाफ उठी आवाज, युवा नेता अंकित देव अर्पण ने ठोकी चुनावी ताल

बगहा में विधानसभा चुनाव से पहले बाहरी उम्मीदवारों के खिलाफ स्थानीय नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है. दिल्ली के युवा अधिवक्ता अंकित देव अर्पण ने इस मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाते हुए बगहा से अपनी दावेदारी की घोषणा की है.

Advertisement
अंकित देव अर्पण बगहा से लड़ सकते हैं चुनाव
अंकित देव अर्पण बगहा से लड़ सकते हैं चुनाव
Saurabh Jha|Updated: Jul 12, 2025, 06:58 PM IST
Share

बगहा विधानसभा सीट पर आगामी चुनाव से पहले बाहरी उम्मीदवारों के खिलाफ स्थानीय विरोध के सुर तेज हो गए हैं. लंबे समय से बगहा के लोगों में यह नाराजगी रही है कि हर बार चुनाव के समय किसी बाहरी को टिकट देकर मैदान में उतार दिया जाता है, जो क्षेत्र के विकास और समस्याओं से पूरी तरह अनजान रहता है. इस बार इस नाराजगी को हवा देने का काम किया है बगहा के पतिलार निवासी अंकित देव अर्पण ने, जो अब खुद चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में हैं.

दिल्ली में अधिवक्ता के रूप में कार्य कर रहे अंकित देव अर्पण ने बगहा पहुँचते ही जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया, जहां उन्होंने क्षेत्र की जनता से समर्थन मांगा. उन्होंने दावा किया कि वे गृहमंत्री अमित शाह से आशीर्वाद लेकर बगहा पहुंचे हैं. हालांकि उन्होंने अभी यह नहीं बताया कि वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे.

अंकित देव अर्पण का कहना है कि बगहा का विकास इसलिए रुक गया है क्योंकि यहाँ से बार-बार बाहरी उम्मीदवारों को विधायक बना दिया जाता है, जिन्हें न तो क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी होती है और न ही स्थानीय जनता से कोई जुड़ाव. उन्होंने खुद को "बगहा का लाल" बताते हुए लोगों से अपील की कि इस बार जनता अपने बेटे को मौका दे.

सिर्फ 26 वर्ष के युवा नेता अंकित ने बताया कि उन्होंने दिल्ली से LLM की पढ़ाई पूरी की है और वहीं वकालत कर रहे हैं. अब वे बगहा लौटकर स्थानीय राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं. वे लगातार विभिन्न राजनीतिक दलों से संपर्क में हैं और जल्द ही पार्टी का नाम घोषित कर सकते हैं.

इनपुट- इमरान अजीज

ये भी पढ़ें- Bagaha: पीएम मोदी के मोतिहारी दौरे की हो रही जोरदार तैयारी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}