trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02680715
Home >>JH West-Singhbhum

हथियार और गोला-बारूद के साथ 2 आईईडी बरामद, सुरक्षाकर्मियों ने किया निष्क्रिय

West Singhbhum News: झारखंड के पश्चिमी सिंभूभम से पुलिस ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए 15 किलोग्राम और तीन किलोग्राम वजन के दो आईईडी बरामद किए. जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया.   

Advertisement
हथियार और गोला-बारूद के साथ 2 आईईडी बरामद, सुरक्षाकर्मियों ने किया निष्क्रिय
हथियार और गोला-बारूद के साथ 2 आईईडी बरामद, सुरक्षाकर्मियों ने किया निष्क्रिय
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Mar 14, 2025, 03:10 PM IST
Share

West Singhbhum News: चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां चाईबासा में सुरक्षाकर्मियों ने बीते बृहस्पतिवार को दो आईईडी के साथ हथियार बरामद किए, जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया. इसके साथ ही भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और झारखंड पुलिस के जवानों की एक संयुक्त टीम ने छोटानागरा थाना क्षेत्र के डिकू पोंगा गांव में नक्सलियों द्वारा लगाए गए 15 किलोग्राम और तीन किलोग्राम वजन के दो आईईडी बरामद किए.

ये भी पढ़ें: भारत-नेपाल बॉर्डर पर दोनों देशों के जवानों ने मनाई दोस्ती वाली होली, खिलाई मिठाई

उन्होंने बताया कि बरामत किए गए दोनों आईईडी को बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया. समय रहते नक्सलियों द्वारा लगाए गए दोनों विस्फोटकों को निष्क्रिय किया गया. नहीं तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी. बता दें कि आए दिन झारखंड के अलग-अलग क्षेत्र से नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी, हथियार और गोला-बारूद को पुलिस बरामद कर नष्ट करती है. 

ये भी पढ़ें: वर्चस्व की जंग में गोलीबारी, 5 बदमाश आए और शख्स को मार दी गोली, मौत

उन्होंने आगे बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने टोंटो पुलिस थाना क्षेत्र के झिमिरेकिर गांव में नक्सलियों के हथियारों के एक भंडार का पता लगाया और वहां से एक पिस्तौल, मैगजीन, सात विस्फोटक, पांच इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 250 डेटोनेटर, 10 कार रिमोट, विस्फोटकों से भरे सात प्लास्टिक कंटेनर जब्त किए.  

इनपुट - भाषा 

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}