trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02718528
Home >>JH West-Singhbhum

Jharkhand Naxal: झारखंड के सारंडा जंगल में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 11 बंकर और 6 मोर्चे किए ध्वस्त, 7 IED बम बरामद

Naxal News: सुरक्षाबलों को सारंडा और कोल्हान जंगल में सुरक्षा बलों ने को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने इलाके से 11 नक्सली बंकर और 6 मोर्चों को भी ध्वस्त किया. इन बंकरों से भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की गई.

Advertisement
नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई
नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई
K Raj Mishra|Updated: Apr 16, 2025, 07:16 AM IST
Share

Jharkhand Naxal News: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में माओवादी के खिलाफ सारंडा और कोल्हान जंगल में सुरक्षा बलों ने को बड़ी कामयाबी मिली है. 13 और 14 अप्रैल को जराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबुडेरा वनग्राम के आसपास चलाए गए तलाशी अभियान में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा बिछाए गए 5 शक्तिशाली आईईडी बम बरामद किए. जिसे बम निरोधक दस्ते की सहायता से नष्ट कर दिया गया. इन बमों को सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा जमीन के अन्दर प्लांट किया गया था. अगर यह बम ऑपरेशन के दौरान अचानक फट जाता तो बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता था. इसके अलावा सुरक्षाबलों ने इलाके से 11 नक्सली बंकर और 6 मोर्चों को भी ध्वस्त किया. बरामद बंकरों का आकार 25 गुना 35 फीट, 20 गुना 25 फीट और 15 गुना 20 फीट का था, जिनमें नक्सली नेताओं के ठहरने की व्यवस्था थी. बंकरों से भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की गई.

इसके बाद 15 अप्रैल को टोन्टो थाना क्षेत्र के लुईया और बकराबेरा के जंगलों में भी सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान बकराबेरा के निकट पहाड़ी इलाके में दो और आईईडी बम बरामद किए गए. जिसे सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया गया. इस अभियान में माओवादी संगठन के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के बाद विशेष संयुक्त अभियान दल ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सघन तलाशी ली थी. जिसमें चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा बटालियन की 203 और 209 बटालियन के साथ साथ सीआरपीएफ की 28, 60, 134, 174, 193 और 197 बटालियन शामिल थीं.

ये भी पढ़ें- बेतिया में बच्चे का नहीं हुआ था अपहरण, प्रेम-प्रसंग में दोस्तों ने किया मर्डर

सूत्रों के मुताबिक, भाकपा माओवादी के बड़े नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सांगेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित डांसदा उर्फ अपटन, और जयकांत रापा मुंडा अपने दस्ते के साथ पश्चिम सिंहभूम के जंगलों में सक्रिय हैं और हिंसक गतिविधियों की योजना बना रहे थे. इन्हीं की तलाश में सुरक्षाबल के जवान जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. बरामद सामग्री: 15 किलोग्राम का 1 आईईडी, 10 किलोग्राम के 2 आईईडी, 5 किलोग्राम के 2 आईईडी, 4 किलोग्राम के आईईडी, प्रिंटर, 2 बैटरी, कारतूस, एक लेथ मशीन, 18 पाइप, 15 मीटर तार सहित अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गयी है. जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया है कि सुरक्षाबलों का यह नक्सल विरोधी अभियान अब भी जारी है. अधिकारियों का कहना है कि लगातार चल रहे इस अभियान से आगे और भी अहम खुलासे और बरामदगी हो सकते हैं. क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए सुरक्षाबल पूरी तरह से मुस्तैद हैं और किसी भी नक्सली गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

रिपोर्ट- आनंद प्रियदर्शी

Read More
{}{}