trendingNow12078482
Hindi News >>देश
Advertisement

Bihar Politics: नीतीश के पल-पल बदलते रंग पर PK का करारा तंज, कहा- जनता दिखाएगी राजनीतिक औकात!

Bihar Latest Political Updates: बिहार में नीतीश कुमार के पल-पल बदल रहे रंग पर PK यानी प्रशांत किशोर ने तंज कसा है. पीके ने कहा कि आने वाले चुनाव में बिहार की जनता उनकी राजनीतिक औकात बता देगी.

Bihar Politics: नीतीश के पल-पल बदलते रंग पर PK का करारा तंज, कहा- जनता दिखाएगी राजनीतिक औकात!
Zee News Desk|Updated: Jan 25, 2024, 08:29 PM IST
Share

Prashant Kishore on Nitish Kumar: बिहार की राजनीति तेजी से बदल रही है. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की ओर से नीतीश पर किए गए पोस्ट और सुशासन बाबू की नाराजगी के बाद सरकार खतरे में आ गई है. चर्चाएं चल रही हैं कि नीतीश कुमार असेंबली भंग करके बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं. इससे आरजेडी में हड़कंप है. अब जनसुराज यात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने परिवारवाद की राजनीति को लेकर दिए गए बयान के लिए नीतीश कुमार पर तंज कसा है.  

'अपने हिसाब से बदल लेते हैं बयान'

प्रशांत किशोर ने सुशासन बाबू कहे जाने वाले नीतीश कुमार व्यंग्य कसते हुए कहा, 'वे जब जहां हैं, उस हिसाब से करते हैं बात. भाजपा में जाना होगा तो दिखेगा परिवारवाद. लालू जी की तरफ जाना हो तो दिखता है संप्रदायवाद. अभी चुनाव होगा तो जनता दिखा देगी राजनीतिक औकात.'

'कुछ भी सही-गलत नहीं दिख रहा'

बेगूसराय में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का पदयात्रा लगातार जारी है इसी दौरान उनसे नीतीश कुमार के उस बयान के बारे में पूछा गया, 'जिसमें उन्होंने कहा था, हमने भी कर्पूरी ठाकुर से सीख लेकर परिवारवाद की राजनीति नहीं की. आजकल लोग अपने परिवार को राजनीति में आगे बढ़ाते हैं. इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार को खुद नहीं मालूम कि वे कहां रहेंगे. जो आदमी जीवन में राजनीति के अंतिम दौर में पहुंच गया है, उसे अब कुछ भी सही-गलत नजर नहीं आ रहा है. 

'बिहार की जनता औकात दिखा देगी'

PK के नाम से चर्चित प्रशांत किशोर ने कहा, 'हर नजरिए से, सामाजिक-राजनीतिक तौर पर भी नीतीश कुमार का अंतिम दौर चल रहा है. वे अब छटपटाहट में कभी दाएं, कभी बाएं कर रहे हैं .उनसे कुछ होने वाला नहीं है. अभी चुनाव होगा तो नीतीश कुमार को बिहार की जनता राजनीतिक औकात दिखा देगी.'

'जेडीयू को 5 सीटें भी नहीं आएंगी'

जनसुराज नेता ने कहा, 'मैंने आज तक चुनाव को लेकर कोई भविष्यवाणी की है तो शायद ही कभी गलत हुई है. महागठबंधन में नीतीश कुमार चुनाव लड़ेंगे तो उनके दल जेडीयू को 5 सीटें भी नहीं आएंगी. ये बात उनके दल वाले भी समझ रहे हैं कि अगर ये बात प्रशांत किशोर कह रहे हैं तो जेडीयू को पांच सीटें भी नहीं आएंगी. इसलिए भगदड़ होनी ही है, अब भगदड़ में नेता भागते हैं या उसमें नीतीश कुमार भाग जाते हैं इसका कोई भरोसा नहीं है.'

'नीतीश कुमार की घबराहट साफ दिख रही'

उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार की घबराहट बिल्कुल दिख रही है. ऊपर से कुछ भी कहें. जनता ने उनका साथ छोड़ दिया है, बिहार में जेडीयू को वोट देने वाला कौन बचा है. लोकसभा से पहले हाथ-पैर मारकर कोई रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अगर लोकसभा से पहले नहीं भी गए तो ये आप लिखकर रखिए कि महागठबंधन की स्थिति बदलेगी ही बदलेगी. ये व्यवस्था बहुत चलेगी तो लोकसभा तक चलेगी, लोकसभा में ये लोग हारेंगे फिर भागना, तोड़ना शुरू हो जाएगा.'

Read More
{}{}