Noida News: नोएडा में बिजली विभाग ने भुगतान में चूक करने वालों के बिजली कनेक्शन काटना शुरू कर दिया है. यह अभियान, 15 फरवरी तक जारी रहेगा. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इसका मकसद लगभग 60,000 डिफॉल्टरों को कवर करना है, जिन पर 200 करोड़ रुपये का बकाया है.
बिजली विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘बकाएदारों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत, जिन लोगों ने अपना बकाया नहीं चुकाया है, उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा.’
पीवीवीएनएल के मुख्य इंजीनियर राजीव मोहन के मुताबिक 75 हजार उपभोक्ताओं पर 210 करोड़ रुपये से अधिक का बिल बकाया है.
हर उपभोक्ता पर 10 हजार से अधिक बिल
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मोहन ने कहा, ‘प्रत्येक उपभोक्ता का बकाया 10,000 रुपये से अधिक था. 3 फरवरी तक करीब 15 हजार लोगों ने लगभग 10 करोड़ रुपये जमा कर दिए थे. अब, हमने शेष 60,000 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का अभियान शुरू कर दिया है, जिन पर कुल मिलाकर 200 करोड़ रुपये का बकाया है.’
कई लोगों ने नहीं चुकाया एक भी बिल
मोहन ने कहा, ‘विभाग बकाएदारों की सूची तैयार कर रहा है, जिसमें ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद से एक भी बिल नहीं चुकाया है. जूनियर इंजीनियर व सबडिविजनल अधिकारियों को अपने क्षेत्र में बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने का टारगेट सौंपा जाएगा. इसके अलावा, यदि किसी विशिष्ट क्षेत्र में लाइन लॉस अधिक है, तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’
पीवीवीएनएल के सुपरिटेंडिंग इंजीनियर नंदलाल ने कहा कि यह कदम जरूरी था क्योंकि कई लोगों ने एकमुश्त निपटान योजना का लाभ नहीं उठाया, जिसमें बकाया पर 100% अधिभार छूट की पेशकश की गई थी. फिलहाल शहर में साढ़े तीन लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.