trendingNow12644189
Hindi News >>देश
Advertisement

'मेरी पत्नी ISI, तो मैं रॉ का एजेंट हूं...', भाजपा के आरोपों पर भड़क गए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई

Gaurav Gogoi wife Connection with ISI: भाजपा की तरफ से अपनी पत्नी पर लगे आरोपों के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का बयान सामने आ गया है. उन्होंने कहा है कि अगर मेरी पत्नी ISI की एजेंट हैं तो फिर मैं रॉ का एजेंट हूं.

'मेरी पत्नी ISI, तो मैं रॉ का एजेंट हूं...', भाजपा के आरोपों पर भड़क गए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई
Tahir Kamran|Updated: Feb 13, 2025, 10:24 AM IST
Share

Gaurav Gogoi wife: भाजपा ने बुधवार को कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की पत्नी पर पाकिस्तान और इसकी खुफिया एजेंसी ISI से संबंध होने का आरोप लगाया, जिसे लोकसभा में विपक्ष के उपनेता ने 'हास्यास्पद और मनोरंजक' बताकर खारिज कर दिया. गोगोई ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा ने ऐसे 'निराधार' आरोप इसलिए लगाए हैं, क्योंकि उसके पास उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है. हालांकि आरोपों का जवाब देते हुए गोगोई ने कहा कि अगर मेरी पत्नी ISI की एजेंट है तो मैं रॉ का एजेंट हूं.

अली तौकीर शेख और ISI से संबंध

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने पिछले साल के लोकसभा चुनावों से पहले उनके और उनके परिवार को बदनाम करने के लिए इसी तरह का अभियान चलाया था और लोगों ने जवाब में उन्हें जोरहाट संसदीय क्षेत्र से चुना था. गोगोई की यह प्रतिक्रिया भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया के आरोप के बाद आई है. भाटिया ने आरोप लगाया,'लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान योजना आयोग के सलाहकार अली तौकीर शेख और ISI से संबंध सामने आए हैं.'

क्या बोले भाजपा प्रवक्ता?

उन्होंने कहा कि यह बेहद चिंताजनक है क्योंकि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है. भाजपा प्रवक्ता ने मामले में कांग्रेस नेतृत्व और गोगोई से सफाई मांगी है. भाटिया ने कहा कि यह सवाल और भी गंभीर हो जाता है क्योंकि गोगोई की पत्नी एक विदेशी नागरिक हैं और जिस संगठन के लिए वह काम करती हैं, उसे जॉर्ज सोरोस के ज़रिए वित्तपोषित किया जाता है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा,'उम्मीद है कि राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे जी और गौरव गोगोई पाकिस्तान और ISI के साथ अपने संबंधों के बारे में सफाई देंगे.' 

असम सीएम ने भी लगाए आरोप

इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिसवा सरमा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,'आईएसआई से संबंध, युवाओं को बरगलाने और कट्टरपंथी बनाने के लिए पाकिस्तान दूतावास में ले जाने व पिछले 12 वर्षों से भारतीय नागरिकता लेने से इनकार करने के आरोपों के बारे में गंभीर सवालों के जवाब दिए जाने की जरूरत है.' उन्होंने कहा,'इसके अलावा धर्मांतरण गिरोह में भागीदारी और राष्ट्रीय सुरक्षा को अस्थिर करने के लिए जॉर्ज सोरोस समेत बाहरी स्रोतों से पैसा हासिल करना गंभीर चिंता का विषय है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.' सरमा की पोस्ट का हवाला देते हुए गोगोई ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के परिवार के ज़रिए किए गए अलग-अलग जमीन घोटालों की जानकारी दिल्ली में भाजपा नेताओं को दी गई है. 

'असम में भाजपा की स्थिति खराब'

कांग्रेस नेता ने कहा,'अपनी कुर्सी खोने के डर से वह (मुख्यमंत्री सरमा) मेरे और मेरे परिवार को बदनाम करने की मुहिम चलाकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.' गोगोई ने कहा,'असम विधानसभा चुनाव में अभी एक साल बाकी है लेकिन ऐसा लगता है कि भाजपा की स्थिति खराब है और लोगों का पार्टी पर से भरोसा उठ रहा है, जिसकी वजह से उन्होंने मुझ पर यह हमला किया है.'

मैं रॉ का एजेंट हूं

इसके अलावा गौरव गोगोई ने आगे कहा,'अगर मेरी पत्नी पाकिस्तान की ISI एजेंट है, तो मैं भारत का रॉ एजेंट हूं. मुझे कोई आपत्ति नहीं है अगर एक परिवार जिसके खिलाफ कई मामले और कई आरोप हैं, वह मेरे खिलाफ आरोप लगाता है. (असम के) मुख्यमंत्री ये आरोप केवल अपने खिलाफ आरोपों को छिपाने के लिए लगा रहे हैं.'

Read More
{}{}