Maharashtra News: चुनाव खत्म हो चुके हैं, नतीजे भी आ चुके हैं. झारखंड में तो शपथ ग्रहण तक हो चुका है. लेकिन जिस राज्य में एनडीए को इतनी बंपर जीत मिली है, वहां अब तक मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसका तक ऐलान नहीं हुआ है. भले ही अलग-अलग नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम ले रहे हों. लेकिन आलाकमान की तरफ से आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. शपथ ग्रहण की तारीख तो तय हो चुकी है लेकिन ऐसा लगता है कि महायुति में अभी भी कोई संशय है.
सीतारमण-रूपाणी बने पर्यवेक्षक
लेकिन इस बीच बीजेपी ने महाराष्ट्र में विधायक दल के नेता के चयन के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने कहा, 'पार्टी के संसदीय बोर्ड ने महाराष्ट्र में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिये विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.' जो विधायक नेता चुने जाएंगे, उनका राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनना लगभग तय हो जाएगा.
इस बारे में भाजपा की ओर से अभी तक कोई संकेत नहीं दिए गए हैं लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस दौड़ में पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस सबसे आगे हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को भारी जीत मिली है.
महायुति को मिली बंपर जीत
महायुति ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 230 सीट पर जीत हासिल की है. भाजपा ने सबसे ज्यादा 132 सीट पर जीत दर्ज की, जबकि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को 41 सीट मिलीं.
अब तक नहीं हुआ नई सरकार का गठन
चुनावी नतीजों की घोषणा के एक हफ्ते से अधिक समय बाद भी महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन नहीं हुआ है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर भाजपा के फैसले का समर्थन करेंगे. उनकी इस घोषणा के बाद लगभग यह स्पष्ट हो गया है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री भाजपा से होगा.
भाजपा ने घोषणा की है कि नई महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर की शाम दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसमें शामिल होंगे. भाजपा सूत्रों का कहना है कि चार दिसंबर को पार्टी विधायक दल की बैठक हो सकती है.
(इनपुट-पीटीआई)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.