trendingNow12686017
Hindi News >>देश
Advertisement

तुगलक दरबार की भी सीमाएं होती हैं, मुसलमानों की चिंता थी तो... कांग्रेस पर क्यों भड़की भाजपा?

Karnataka Congress Government: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर है. क्योंकि सरकार मुसलमानों को सरकारी टेंडरों में 4 प्रतिशत रिजर्वेशन देने वाला बिल लेकर आ रही है. इसको लेकर ताजा हमला भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के 'तुगलक दरबार' की भी एक सीमा होती है

तुगलक दरबार की भी सीमाएं होती हैं, मुसलमानों की चिंता थी तो... कांग्रेस पर क्यों भड़की भाजपा?
Tahir Kamran|Updated: Mar 19, 2025, 12:35 PM IST
Share

Karnataka: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के ज़रिए सरकारी टेंडरों में मुस्लिमों को 4 फीसद रिजर्वेशन देने के फैसले पर भाजपा लगातार हमलावर है. बीजेपी के राज्य अध्यक्ष और विधायक बीवाई विजयेंद्र ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बिल चोरी-छिपे विधानसभा में पेश किया गया है और मुख्यमंत्री के 'तुगलक दरबार' की भी एक सीमा होती है.

50-55 सालों से मुसलमानों के लिए क्या किया?

विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए विजयेंद्र ने कहा कि यह बिल विपक्ष को दरकिनार कर पेश किया गया. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर अल्पसंख्यकों को खुश करने की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि अगर कांग्रेस को वाकई अल्पसंख्यकों की चिंता होती, तो वह पिछले 50-55 सालों में उनके लिए शिक्षा और तरक्की के लिए उपाय तलाश करती.

भाजपा मुसलमानों के खिलाफ नहीं

उन्होंने कहा कि भाजपा मुसलमानों के खिलाफ नहीं है. केंद्र की मोदी सरकार ने तीन तलाक को खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को इंसाफ दिलाने का काम किया है. प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने जनधन खाते, उज्ज्वला योजना जैसी कई योजनाएं चलाईं, जिनका लाभ सभी को मिला, न कि सिर्फ किसी एक समुदाय को. पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के ज़रिए शुरू की गई भाग्यलक्ष्मी योजना भी सिर्फ हिंदुओं के लिए नहीं थी.  

कांग्रेस ने विधानसभा में पेश किया बिल

दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार ने मंगलवार को कर्नाटक पारदर्शिता सार्वजनिक खरीद संशोधन (KTPP) बिल विधानसभा में पेश किया, जिसमें सरकारी टेंडरों में मुस्लिमों को 4 फीसद रिजर्वेशन देने का प्रस्ताव रखा गया है. राज्य के कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एचके पाटिल ने इस बिल को पेश करते हुए कहा कि यह बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए लाया गया है.

किसको कितना रिजर्वेशन?

सरकार ने सरकारी ठेकों में अनुसूचित जाति (SC) के लिए 17.15 फीसद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 6.95 फीसद, 2A कैटेगरी के लिए 15 फीसद और 2B श्रेणी (मुस्लिमों) के लिए 4 फीसद रिजर्वेशन देने का प्रावधान किया है. पहले यह आरक्षण सिर्फ SC और ST के लिए था, लेकिन अब मुस्लिमों को भी इसमें शामिल किया गया है. सरकारी निर्माण परियोजनाओं में यह रिजर्वेशन 1 करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपये तक कर दिया गया है.

(इनपुट-IANS)

Read More
{}{}