PM Modi Tamil Nadu Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) रविवार (06 अप्रैल, 2025) को दक्षिणी राज्य तमिलनाडु दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने रामेश्वरम के रामनाथपुरम में न्यू पंबन ब्रिज ( New Pamban Bridge ) का उद्घाटन किया. लेकिन, पीएम मोदी के इस ऑफिशियल प्रोग्राम में प्रदेश के सीएम एमके स्टालिन मौजूद नहीं थे, जिसपर अब सियासत गरमा गई है. इसे लेकर भाजपा ने डीएमके नेता स्टालिन की कड़ी आलोचना की और उन पर प्रधानमंत्री का ‘अपमान’ करने का आरोप लगाया तथा माफी मांगने की मांग की.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने स्टालिन द्वारा संसदीय परिसीमन प्रक्रिया का जिक्र किये जाने को 'नाटक' करार दिया. स्टालिन रविवार को एक गवर्नमेंट हॉस्पिटल का उद्घाटन करने के लिए पर्वतीय शहर उधगमंडलम (ऊटी) में थे. स्टालिन ने कहा कि उन्होंने पीएम को रामेश्वरम में उनके प्रोग्राम में शामिल होने में अपनी असमर्थता से आगाह करा दिया था.
स्टालिन ने सभा में कहा
स्टालिन ने उधगमंडलम में सभा को खिताब करते हुए कहा, ‘हमने परिसीमन पर ज्ञापन प्रस्तुत करने के लिए वक्त मांगा है...चूंकि मैं इस सरकारी समारोह में हिस्सा ले रहा हूं, इसलिए मैंने उन्हें (प्रधानमंत्री को) उनकी सभा में भाग लेने में असमर्थता से आगाह करा दिया है. मैंने इस कार्य (मोदी की सभा में शामिल होने) के लिए अपने मंत्रियों-- टी थेन्नारसु और राजा कन्नप्पन को भेजा है. इस सभा के जरिए से मैं प्रधानमंत्री से परिसीमन की आशंकाओं को दूर करने का अनुरोध करता हूं.’
अन्नामलाई ने स्टालिन पर लगाया ये आरोप
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता अन्नामलाई ने कहा कि यह अफसोस की बात है कि स्टालिन पीएम के प्रोग्राम में मौजूद नहीं थे. अन्नामलाई ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनके (मुख्यमंत्री स्टालिन) द्वारा दिया गया कारण स्वीकार्य नहीं है। उन्हें प्रधानमंत्री के आगमन के बारे में पता था, क्योंकि इस पर लंबे समय से चर्चा चल रही थी। प्रधानमंत्री श्रीलंका से सीधे दिल्ली नहीं गए, बल्कि परियोजनाओं को समर्पित करने के लिए यहां आए थे. ऐसे में प्रधानमंत्री का स्वागत करना मुख्यमंत्री का प्राथमिक कर्तव्य है.’
उन्होंने स्टालिन पर सियासत करने का आरोप लगाया. उन्होंने सीएम स्टालिन पर तंज करते हुए कहा, ‘वे ऊटी गए क्योंकि रामेश्वरम में बहुत गर्मी है और वे गर्मी बर्दाश्त नहीं कर सकते.’ उन्होंने कहा कि बीजेपी सीएम के (प्रधानमंत्री के) प्रोग्राम में शामिल नहीं होने की 'कड़ी निंदा' करती है.
'सीएम को माफी मांगनी चाहिए'
भाजपा नेता अन्नामलाई ने आरोप लगाया, ‘मुख्यमंत्री अपना ड्यूटी निभाने में नाकाम रहे हैं, उन्हें प्रधानमंत्री को उचित सम्मान देना चाहिए था. मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी का अपमान किया है, जो तमिलनाडु के लोगों के लिए आए थे. उन्हें तमिलनाडु के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. वह परिसीमन के बारे में बोलकर सियासत कर रहे हैं.’
इनपुट- भाषा
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.