trendingNow12835586
Hindi News >>देश
Advertisement

सिर्फ नाम का ऐलान बाकी, BJP ने तय कर लिया राष्ट्रीय अध्यक्ष? PM मोदी के पसंद पर लगी मुहर

BJP President: सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का नाम लगभग तय हो चुका है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि 90 प्रतिशत खट्टर ही बन रहे हैं. पीएम मोदी और आरएसएस दोनों का खट्टर पर भरोसा है.

File Photo
File Photo
Gaurav Pandey|Updated: Jul 11, 2025, 02:11 PM IST
Share

BJP New President: ऐसा लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर अटकलें अब खत्म होने के कगार पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा से वापसी हो चुकी है और पार्टी जल्द ही नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है. जल्द ही बीजेपी आंतरिक चुनाव समिति बैठक कर अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीख तय करने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक एक केंद्रीय मंत्री का नाम लगभग तय हो चुका है. ये संगठन के मजबूत व्यक्ति माने जाते हैं और पीएम मोदी के बेहद करीबी हैं.

 चुनाव की तारीख पर अंतिम फैसला..
असल में बीजेपी की राष्ट्रीय चुनाव समिति की बैठक डॉ के लक्ष्मण की अगुवाई में होने वाली है जिसमें पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की तारीख पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. इस समिति में बीएल संतोष जैसे नेता भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा पूरी होने का इंतजार किया जा रहा था ताकि शीर्ष स्तर पर सहमति के बाद चुनावी प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा सके.

मनोहर लाल खट्टर का नाम लगभग तय
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का नाम लगभग तय हो चुका है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि 90 प्रतिशत खट्टर ही बन रहे हैं. पीएम मोदी और आरएसएस दोनों का खट्टर पर भरोसा है. खट्टर के पास संगठनात्मक अनुभव का लंबा रिकॉर्ड है और वे लंबे समय तक आरएसएस प्रचारक रहे हैं.

1977 से संघ से जुड़े रहे
मालूम हो कि मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं और फिलहाल करनाल से सांसद हैं. 71 वर्षीय खट्टर 1977 से संघ से जुड़े रहे हैं और 1994 से बीजेपी संगठन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने पार्टी के भरोसेमंद कार्यकर्ता के रूप में खुद को साबित किया. हरियाणा में भी उन्होंने पीएम मोदी के साथ मिलकर संगठन मजबूत किया. 

इधर जेपी नड्डा का कार्यकाल जनवरी 2023 में खत्म हो गया था लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए उनका कार्यकाल बढ़ाया गया. अब जब ज्यादातर राज्यों में संगठनात्मक चुनाव पूरे हो चुके हैं और नड्डा को केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जा चुका है. माना जा रहा है कि जुलाई में बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा.

Read More
{}{}