BJP Slams Opposition: कांवड़ यात्रा एक बार फिर चर्चा में है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर नेम प्लेट को लेकर उठे विवाद पर विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया. बीजेपी नेता तरुण चुघ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन में सनातन धर्म का विरोध अब फैशन बन चुका है. चुघ ने कहा कि कांवड़ यात्रा करोड़ों शिवभक्तों की आस्था का प्रतीक है. इसे राजनीति से जोड़ना पूरी तरह गलत है.
कांवड़ यात्रा.. सनातन धर्म..
असल में तरुण चुघ ने कहा कि कांवड़ यात्रा सनातन धर्म की पवित्र और कठिन धार्मिक परंपरा है जिसमें श्रावण मास में लाखों शिवभक्त शामिल होते हैं. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे वोट बैंक की राजनीति के लिए न सिर्फ कांवड़ यात्रा बल्कि सनातन धर्म का भी अपमान कर रहे हैं. चुघ ने कहा कि कांवड़ियों के खिलाफ अपशब्द और उनकी आस्था का अपमान बंद होना चाहिए.
'यह दोहरा मापदंड'
ईवीएम पर विपक्ष द्वारा बार-बार उठाए जा रहे सवालों पर भी उन्होंने तंज कसा. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस और विपक्षी दल तेलंगाना, हिमाचल या कर्नाटक में चुनाव जीतते हैं तब ईवीएम सही होती है, लेकिन महाराष्ट्र और हरियाणा में हारते हैं तो ईवीएम खराब हो जाती है. देश अब विपक्ष का यह दोहरा मापदंड अच्छी तरह समझ चुका है.
केजरीवाल के उस बयान पर भी चुघ ने पलटवार किया जिसमें उन्होंने भाजपा और कांग्रेस को प्रेमी-प्रेमिका जैसा बताया था. चुघ ने याद दिलाया कि केजरीवाल कभी शीला दीक्षित और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के सबूतों की दो बोरी होने की बात करते थे, लेकिन आज वही पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि जनता ने आम आदमी पार्टी और उसके गठबंधन को करारा जवाब दे दिया है और अब केजरीवाल की नैतिकता और ईमानदारी का ढोंग भी सबके सामने आ चुका है. ians input
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.