trendingNow12568289
Hindi News >>देश
Advertisement

मुंबई नाव हादसा: 3 दिन बाद 7 साल बच्चे का मिला शव, एलिफेंटा जा रही बोट टक्कर में हुआ था लापता

Mumbai ferry crash: मुंबई तट के पास बुधवार को दोपहर के समय नौसेना के पोत ने इंजन परीक्षण के दौरान यात्री नौका ‘नील कमल’ को टक्कर मार दी थी. नौका 100 से अधिक यात्रियों को गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा द्वीप ले जा रही थी.

मुंबई नाव हादसा: 3 दिन बाद 7 साल बच्चे का मिला शव, एलिफेंटा जा रही बोट टक्कर में हुआ था लापता
krishna pandey |Updated: Dec 21, 2024, 01:44 PM IST
Share

Mumbai Ferry Boat Tragedy: मुंबई में 18 दिसंबर को नेवी की स्पीडबोट गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा जा रही पैसेंजर बोट से टकराई थी. इससे पैसेंजर बोट डूब गई थी. इसमें सवार 113 लोगों में 98 को बचा लिया गया था. 14 लोगों की मौत हो गई थी. एक बच्चा लापता था. अब इस लापता बच्चे की भी खबर सामने आ गई है.

सात साल के बच्चे का शव मिला
मुंबई तट के पास नौका और नौसैन्य पोत के बीच हुई टक्कर के बाद लापता हुए सात साल बच्चे का शव तीन दिन के तलाश अभियान के बाद शनिवार सुबह बरामद कर लिया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. नौसेना की नौकाओं ने जोहान मोहम्मद निसार अहमद पठान का शव बरामद कर लिया और इसी के साथ 18 दिसंबर को हुई दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई. यह शहर के बंदरगाह क्षेत्र में हुई सबसे घातक दुर्घटनाओं में से एक है और नौसेना ने इसकी जांच शुरू कर दी है.

मरने वालों की संख्या हुई 15
अधिकारी ने बताया कि लापता यात्रियों की तलाश के लिए नौसेना के एक हेलीकॉप्टर और नौसेना एवं तटरक्षक बल की नौकाओं को तैनात किया गया. पोत और नौका पर सवार 113 लोगों में से 15 की मौत हो गई और दो घायलों सहित 98 लोगों को बचा लिया गया. अधिकारी ने बताया कि नौसेना के पोत पर छह लोग सवार थे, जिनमें से दो बच गए.

‘नील कमल’ में एक पोत ने मारी थी टक्कर
मुंबई तट के पास बुधवार को दोपहर के समय नौसेना के पोत ने इंजन परीक्षण के दौरान यात्री नौका ‘नील कमल’ को टक्कर मार दी थी. नौका 100 से अधिक यात्रियों को गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा द्वीप ले जा रही थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र समुद्री बोर्ड (एमएमबी) द्वारा जारी दस्तावेजों के अनुसार, नौका में 84 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों के सवार होने की अनुमति थी, लेकिन इसमें क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. अधिकारी ने बताया कि कोलाबा थाने में पोत चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इनपुट भाषा से

Read More
{}{}