Mumbai Ferry Boat Tragedy: मुंबई में 18 दिसंबर को नेवी की स्पीडबोट गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा जा रही पैसेंजर बोट से टकराई थी. इससे पैसेंजर बोट डूब गई थी. इसमें सवार 113 लोगों में 98 को बचा लिया गया था. 14 लोगों की मौत हो गई थी. एक बच्चा लापता था. अब इस लापता बच्चे की भी खबर सामने आ गई है.
सात साल के बच्चे का शव मिला
मुंबई तट के पास नौका और नौसैन्य पोत के बीच हुई टक्कर के बाद लापता हुए सात साल बच्चे का शव तीन दिन के तलाश अभियान के बाद शनिवार सुबह बरामद कर लिया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. नौसेना की नौकाओं ने जोहान मोहम्मद निसार अहमद पठान का शव बरामद कर लिया और इसी के साथ 18 दिसंबर को हुई दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई. यह शहर के बंदरगाह क्षेत्र में हुई सबसे घातक दुर्घटनाओं में से एक है और नौसेना ने इसकी जांच शुरू कर दी है.
Body of 7-year-old boy missing in ferry-Navy craft crash off Mumbai coast found: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) December 21, 2024
मरने वालों की संख्या हुई 15
अधिकारी ने बताया कि लापता यात्रियों की तलाश के लिए नौसेना के एक हेलीकॉप्टर और नौसेना एवं तटरक्षक बल की नौकाओं को तैनात किया गया. पोत और नौका पर सवार 113 लोगों में से 15 की मौत हो गई और दो घायलों सहित 98 लोगों को बचा लिया गया. अधिकारी ने बताया कि नौसेना के पोत पर छह लोग सवार थे, जिनमें से दो बच गए.
‘नील कमल’ में एक पोत ने मारी थी टक्कर
मुंबई तट के पास बुधवार को दोपहर के समय नौसेना के पोत ने इंजन परीक्षण के दौरान यात्री नौका ‘नील कमल’ को टक्कर मार दी थी. नौका 100 से अधिक यात्रियों को गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा द्वीप ले जा रही थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र समुद्री बोर्ड (एमएमबी) द्वारा जारी दस्तावेजों के अनुसार, नौका में 84 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों के सवार होने की अनुमति थी, लेकिन इसमें क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. अधिकारी ने बताया कि कोलाबा थाने में पोत चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इनपुट भाषा से
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.