DNA Analysis: DNA में अब आगे बढ़ने से पहले आपको एक शायरी पढ़नी चाहिए.
'सुरूर किसी गुमान का
उनके सिर पर सवार है ऐसे
गुरूर हावी है कुछ यूं
के सुधर जाएं भी तो कैसे'
ये कहना गलत नहीं होगा की कुछ ऐसा ही हाल एक्टर दिलजीत दोसांझ का हो गया है. पहले तो दिलजीत दोसांझ ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ स्क्रीन शेयर कर के हिंदुस्तानियों की भावनाओं को आहत किया. इसके बाद जब लोगों ने उनसे माफी कि अपील की तो दिलजीत ने माफी भी नहीं मांगी. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर कर के मानो लोगों को चिढ़ाने की कोशिश की है. दिलजीत ने अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर-2 की शूटिंग का एक वीडियो शेयर किया है.
#DNAWithRahulSinha | 'बॉर्डर' दिखा रहे..दिलजीत किसे चिढ़ा रहे? दिलजीत दोसांझ..भारतीयों को टारगेट कर रहे हैं?
'PAK प्रेमी' दिलजीत के नए 'टशन' का विश्लेषण#DNA #DiljitDosanjh #Border2 @RahulSinhaTV pic.twitter.com/ErZTItHDfK
— Zee News (@ZeeNews) July 3, 2025
दिलजीत दोसांझ क्या मैसेज दे रहे हैं?
दिलजीत दोसांझ ने जिस तरह मूछों को ताव देते हुए वीडियो शेयर किया है. उसके मायने क्या हैं. क्या दिलजीत दोसांझ इसके जरिये किसी को मैसेज दे रहे हैं. क्या उन्होंने इस वीडियो के जरिये अपने आलोचकों को चिढ़ाने की कोशिश की है.
दिलजीत ने भारतीयों को चिढ़ाने के लिए एक नहीं बल्कि दो-दो पोस्ट किए हैं. बॉर्डर-2 के सेट से वीडियो पोस्ट करने के अलावा उन्होंने हालिया आमिर के साथ अपनी फिल्म सरदार जी-3 का सक्सेस भी अनाउंस कर रहे हैं. क्या दिलजीत ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि जिस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जा रहा है. उसने पाकिस्तान में बंपर कमाई की है.
यहां गौर करने वाली बात तो ये है कि यहां सवाल ये उठता है कि पाकिस्तान प्रेमी दिलजीत को देशप्रेम वाली फिल्म में क्यों जगह दी जा रही है. ऑपरेशन सिंदूर के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाली एक्ट्रेस के साथ काम करने वाले दिलजीत को सेना के शौर्य वाली फिल्म में रोल क्यों दिया गया है.
दिलजीत दोसांझ को बॉर्डर 2 में किनका रोल
वैसे आपको ये जानकर हैरानी होगी की दिलजीत दोसांझ बॉर्डर 2 में किनका रोल निभा रहे हैं. फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों. वही निर्मलजीत सिंह सेखों जिन्होंने 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान के दो फाइटर जेट्स को मार गिराया था.
अकेले 6 पाकिस्तानी फाइटर जेट्स का सामना
14 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान ने श्रीनगर एयरबेस पर हमला बोल दिया था. तब निर्मलजीत सिंह सेखों अपने साथी फ्लाइट लेफ्टिनेंट घुम्मन के साथ तैनात थे. पाकिस्तान के हमले के बाद निर्मलजीत सिंह सेखों का संपर्क अपने साथी के साथ टूट गया. और उन्होंने अकेले 6 पाकिस्तानी फाइटर जेट्स का सामना किया.
सेखों ने इस आसमानी डॉगफाइट में पाकिस्तान के दो फाइटर जेट्स को मार गिराया. और एक को क्षतिग्रस्त कर दिया..
हालाकि इस ऑपरेशन में वो शहीद हो गए. जिसके बाद उन्हें परमवीर चक्र से नवाजा गया. फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों इंडियन एयरफोर्स के इकलौते अधिकारी हैं जिन्हें परमवीर चक्र से नवाजा गया है.
आज पाकिस्तान के खिलाफ अकेले भिड़ जाने वाले भारत के इस वीर सपूत का किरदार वो शख्स निभा रहा है जो ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ बोलने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस कर रहा है. जिस शख्स ने हिंदुस्तान के लिए अपनी जान की परवाह तक नहीं की उनका किरदार ऐसा शख्स निभा रहा है जिसने पाकिस्तान में फिल्म रिलीज करने के लिए अपने देश के लोगों की भावनाओं की परवाह नहीं की. और जब विरोध होता है तो सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये मानो उस देश के लोगों को चिढ़ा रहे हैं.
नसीरुद्दीन शाह उर्फ गुलफाम हसन
वैसे देश की जनता को चिढ़ाने का काम दिलजीत अकेले नहीं कर रहे हैं. इस लिस्ट में एक और नाम शामिल है नसीरुद्दीन शाह उर्फ गुलफाम हसन. इन्होंने कुछ दिनों पहले दिलजीत दोसांझ के समर्थन में एक पोस्ट किया था. जिसके बाद उनकी भी खूब आलोचना हुई थी. इसके बाद नसीर साहब का ये पोस्ट उनकी टाइमलाइन से गायब हो गया. लोगों को लगा की नसीरुद्दीन शाह ने आलोचना के बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है.
लेकिन आज नसीरुद्दीन शाह ने एक नया पोस्ट कर के बताया की उन्होंने दिलजीत दोसांझ के समर्थन में किया अपना पोस्ट डिलीट नहीं किया है. हमने उनकी टाइमलाइन पर पुराना पोस्ट सर्च करने की कोशिश की हमें तो ये पोस्ट नहीं दिखा. हां.. पुराने पोस्ट का लिंक सर्च करने पर ये मैसेज जरूर दिखा.
ये चंद लोग कौन हैं?
स्क्रीन पर मैसेज आया ये पोस्ट उपलब्ध नहीं है. यूजर ने या तो इसे एक छोटे ग्रुप के साथ शेयर किया है या तो डिलीट कर दिया है. इसका मतलब ये हुआ की उन्होंने डिलीट नहीं किया. बस ये चंद ही लोगों को दिखेगा. ये चंद लोग कौन हैं? ये तो नसीरुद्दीन शाह ही जानें. लेकिन उनके नए पोस्ट के मायने क्या हैं. क्या वो भी दिलजीत की तरह ही लोगों को चिढ़ा रहे थे.
नसीरुद्दीन शाह और दिलजीत दोसांझ दोनों एक ही नाव पर सवार दिख रहे हैं. पहले देशवासियों की भावनाओं को आहत करते हैं और उसके बाद ऐसे पोस्ट के जरिये चिढ़ाते हैं. लेकिन साहब किसे चिढ़ा रहे हैं आप. ये वही जनता है जिन्होंने आपको ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. गुलजार साहब की लाइनें आपको याद रखनी चाहिए.
'बहुत गुमान था उन्हें की चाहने वाले बहुत हैं
देखा जब पलट कर तो साये के अलावा कोई न था.'
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.