trendingNow12819378
Hindi News >>देश
Advertisement

F-35 Fighter Jet: खड़े-खड़े सबसे खूंखार फाइटर का निकला दम, अब हैंगर में लटकाकर भारत से होगा रफूचक्कर?

British Fighter Jet F35B in Kerala: ब्रिटेन का फाइटर जेट F35 14 जून के बाद से अभी तक भारत में ही है. विमान अलग-अलग तरह की समस्याएं आ रही हैं. अब इस विमान को MRO में शिफ्ट किया गया है. 

F-35 Fighter Jet: खड़े-खड़े सबसे खूंखार फाइटर का निकला दम, अब हैंगर में लटकाकर भारत से होगा रफूचक्कर?
Tahir Kamran|Updated: Jun 28, 2025, 04:16 PM IST
Share

British Fighter Jet F35B: ब्रिटेन का फाइटर जेट F-35B अभी भी केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर खड़ा हुआ है. 14 जून को हुई इमरजेंसी लैंडिंग के बाद अब तक यह विमान अपने देश वापस नहीं जा पाया है. पहले यह खबर आई थी कि विमान का फ्यूल खत्म हो गया था, जिसके चलते इमरजेंसी लैंडिंग की गई. हालांकि बाद में खबरें आईं कि उसमें कई और दिक्कतें भी हैं. जिसके अब उसे एयरपोर्ट के पास में ही मौजूद मेंटिनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉल (MRO) फैसिलिटी में मरम्मत के लिए शिफ्ट किया जाएगा.

ठीक नहीं कर पा रहे ब्रिटिश इंजीनियर

ताजा जानकारी के मुताबिक इस अत्याधुनिक फाइटर जेट के हाइड्रोलिक सिस्टम में समस्या आ रही है और ब्रिटेन के इंजीनियर अब तक इसे ठीक करने में नाकाम रहे हैं. फिलहाल विमान एयरपोर्ट के बे नंबर 4 में खड़ा है. इसे अभी तक इसलिए नहीं हटाया गया था क्योंकि ब्रिटिश रॉयल नेवी नहीं चाहती कि कोई इस गोपनीय तकनीक वाले फाइटर जेट के करीब आए.

MRO में ले जाने का प्रस्ताव किया कबूल

हालांकि अब ब्रिटेन ने इस विमान को MRO फैसिलिटी में ले जाने का प्रस्ताव कबूल कर लिया है. इस बारे में बात करते हुए ब्रिटिश हाई कमीशन के प्रवक्ता ने कहा,'F-35B विमान को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तकनीकी खराबी के बाद मरम्मत की जरूरत है. ब्रिटेन ने विमान को एयरपोर्ट की MRO फैसिलिटी में ले जाने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है.

कार्गो प्लेन में जाएगा वापस

बताया जा रहा है कि ब्रिटिशन और अमेरिकी इंजरीनियरों की एक टीम जल्द ही यहां पहुंचेगी और इस विमान को ठीक करने की कोशिश करेगी. इसके बाद भी अगर विमान ठीक नहीं होता है तो फिर इस विमान को फ्रेटर यानी बड़े कार्गो विमान में रखकर भारत से ब्रिटेन वापस ले जाने की योजना पर भी काम किया जा सकता है. भारत की तरफ से किए जा रहे सहयोग को लेकर ब्रिटिश हाई कमीशन ने आभार जताते हुए कहा,'हम भारतीय प्रशासन के सहयोग के लिए शुक्रिया अदा करते हैं और इस विमान की मरम्मत जल्द से जल्द पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं.'

उड़ान भरने की कोशिश की लेकि नहीं उड़ पाया F35B

यह लड़ाकू विमान भारत के Air Defence Identification Zone (ADIZ) से बाहर सामान्य उड़ान पर था, जब उसे ईंधन की कमी की वजह तिरुवनंतपुरम की ओर मोड़ा गया. भारतीय वायुसेना ने तत्काल मदद की लेकिन जब विमान वापस उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, तब हाइड्रोलिक समस्या सामने आई और वह टेकऑफ नहीं कर सका.

Read More
{}{}