trendingNow12742511
Hindi News >>देश
Advertisement

क्या भारत को बेशकीमती कोहिनूर डायमंड लौटाएगा UK? ब्रिटेन की मंत्री ने दिया ये जवाब

Kohinoor Diamond: ब्रिटेन की खेल मामलों की मंत्री लिसा नंदी ने हाल ही में नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाताक की थी. लिसा नंदी अपने डेलिगेशन के साथ भारत की यात्रा पर रहीं. इस दौरान उन्होंने  भारत कई अहम मुद्दों पर बातचीत की और दोनों देशों ने नए सांस्कृतिक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर भी किए.  

क्या भारत को बेशकीमती कोहिनूर डायमंड लौटाएगा UK? ब्रिटेन की मंत्री ने दिया ये जवाब
Md Amjad Shoab|Updated: May 04, 2025, 06:51 PM IST
Share

Kohinoor Diamond: भारत की ऐतिहासिक धरोहर का हिस्सा कोहीनूर हीरा इस वक्त में काफी चर्चा में है. भारत ने हाल ही में ब्रिटेन से इसे लौटाने की मांग की थी. अब इसपर ब्रिटेन ने जवाब दिया है. ब्रिटेन की संस्कृति, मीडिया और खेल मंत्री लिसा नंदी ने भारत के साथ सांस्कृतिक वस्तुओं के सहयोग को लेकर बातचीत की है. उनके इस बयान के बयान के बाद  कोहीनूर हीरे की वापसी की मांग फिर से सुर्खियों में आ गया है. 

इस हफ्ते अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत के दौरे पर आईं लिसा नंदी ने कहा कि ब्रिटेन सांस्कृतिक कलाकृतियों तक साझा पहुंच के संबंध में सहयोग करने के लिए भारत के साथ बातचीत कर रहा है. नंदी ने यह बयान कोहिनूर हीरे को लौटाने की भारत की मांग के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में दिया. दरअसल, 108 कैरेट का कोहिनूर हीरा 1849 में महाराजा दुलीप सिंह ने महारानी विक्टोरिया को दिया था. इसे महारानी मां ने 1937 में अपने मुकुट पर पहना था.

नंदी ने बताया, 'हम काफी समय से ब्रिटेन और भारत के बीच इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि हम किस तरह से एक दूसरे के साथ मिलकर काम कर सकते हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ब्रिटेन और भारत दोनों के लोग बहुत अलग युग की सांस्कृतिक कलाकृतियों से लाभान्वित हो सकें और उन तक उनकी पहुंच हो सके. इस बारे में मैंने अपने समकक्ष के साथ चर्चा की है.' उन्होंने अपनी दिल्ली यात्रा और भारत के साथ सांस्कृतिक और खेल क्षेत्रों में गहरी होती साझेदारी की भी पुष्टि की.

नंदी ने आगे कहा 'चनात्मक उद्योगों में, यूके और भारत वास्तव में बेहतरीन हैं, चाहे वह फिल्म, फैशन, टीवी, संगीत, गेमिंग हो. हम इन चीजों में वास्तव में अच्छे हैं, और हम उनमें से कई उत्पादों को दुनिया भर में निर्यात करते हैं, लेकिन हम जानते हैं कि सहयोग के जरिए से हम और अधिक कर सकते हैं.' उन्होंने कहा, 'हमारा साइंस म्यूजियम समूह संयुक्त सहयोग, संयुक्त प्रदर्शनियों, विभिन्न वस्तुओं के दौरे के लिए यहां राष्ट्रीय संग्रहालय विज्ञान संग्रहालय समूह के साथ काम कर रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत और ब्रिटेन के लोग वास्तव में इससे लाभान्वित हो सकें. हमें लगता है कि यह एक मॉडल है कि कैसे हम अन्य सभी रचनात्मक उद्योगों में भी अधिक निकटता से सहयोग कर सकते हैं. 

सहयोग समझौते पर दोनों देशों ने हस्ताक्षर किए
ब्रिटेन डेलिडेशन का नेतृत्व कर रहे नंदी ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ एक प्रमुख नए सांस्कृतिक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए. रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन-भारत कल्चरल कोऑपरेशन प्रोग्राम का मकसद आर्ट और हेरिटेज के जरिए से दोतरफा सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ाना देना है. साथ ही, दोनों देशों में क्रिएटिव प्रोफेशंस और कल्चरल इंस्टीट्यूशन के बीच लॉन्ग टर्म साझेदारी को प्रोत्साहित करना है.

ये देश होंगे शामिल
इसमें हेरिटेज कंजर्वेशन, म्यूजियम मैनेजमेंट और संग्रहों के डिजिटलीकरण से बेस्ट प्रैक्टिस और एक्सपर्टस का सपोर्ट करने के लिए भारत के साथ काम करने के लिए ब्रिटेन शामिल होगा. नए समझौते के एग्जीक्यूशन  में भारत में ब्रिटिश काउंसिल और भारतीय संस्कृति मंत्रालय शामिल होंगे. इसमें आर्ट काउंसिल इंग्लैंड, ब्रिटिश लाइब्रेरी, ब्रिटिश म्यूजियम, नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम, साइंस म्यूजियम ग्रुप और वी एंड ए म्यूजियम समेत प्रमुख यूके सांस्कृतिक संस्थान शामिल होंगे.

Read More
{}{}