trendingNow12706451
Hindi News >>देश
Advertisement

अमित शाह के जम्मू दौरे से पहले सेना को बड़ी कामयाबी, BSF ने घुसपैठिए को पहुंचाया जहन्नुम

Pakistani Intruder Shot Dead: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू दौरे से पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. आरएस पुरा सेक्टर के अब्दुलियां पोस्ट पर पाकिस्तान की ओर से एक घुसपैठिए ने सीमा पार करने की कोशिश की, जिसे बीएसएफ के सतर्क जवानों ने मार गिराया.

अमित शाह के जम्मू दौरे से पहले सेना को बड़ी कामयाबी,  BSF ने घुसपैठिए को पहुंचाया जहन्नुम
Rajat Vohra|Updated: Apr 05, 2025, 12:32 PM IST
Share

BSF shooting down Pakistani intruder: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू दौरे से पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. आरएस पुरा सेक्टर के अब्दुलियां पोस्ट पर पाकिस्तान की ओर से एक घुसपैठिए ने सीमा पार करने की , कोशिश की, जिसे बीएसएफ के सतर्क जवानों ने मार गिराया. घटना ऐसे समय पर हुई है जब एक ओर कठुआ जिले में बड़ा आतंक विरोधी अभियान जारी है और दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की यह बड़ी कोशिश की गई. बीएसएफ की मुस्तैदी ने एक संभावित बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि इस कार्रवाई से सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश नाकाम हो गई.

आर एस पुरा सेक्टर में घुसपैठिया को मारा गया
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घुसपैठिया आर एस पुरा सेक्टर में सीमा चौकी अब्दुलियान में मारा गया. बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बीएसएफ के सतर्क जवानों ने चार और पांच अप्रैल की दरमियानी रात को एक घुसपैठिए को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते देखा.’’ उन्होंने कहा कि जवानों ने घुसपैठिए को रुकने को कहा लेकिन उसने उनकी बात नहीं मानी और आगे बढ़ता रहा. 

घुसपैठिए की पहचान और मकसद की जांच
उन्होंने कहा, ‘‘बीएसएफ के जवानों ने खतरे को भांपते हुए घुसपैठिए को मार गिराया. घुसपैठिए की पहचान और मकसद का पता लगाया जा रहा है.’’ बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना को लेकर पाकिस्तानी समकक्ष के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया जा रहा है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए घटनास्थल से ले गई.

अलर्ट मोड पर बीएसएफ
पाकिस्तान की तरफ से की गई इस घुसपैठ की कोशिश के बाद अब्दुलियां पोस्ट सहित आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. बीएसएफ के जवान पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं और सीमा पर सुरक्षा के लिहाज़ से निगरानी और कड़ी कर दी गई है. खास बात यह है कि फॉरवर्ड पोस्ट्स तक पहुंचने के लिए बीएसएफ द्वारा बुलेट प्रूफ ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे जवानों की सुरक्षा को और मजबूती मिल रही है.

अमित शाह जम्मू का करेंगे दौरा
बीएसएफ की सतर्कता और आधुनिक संसाधनों के उपयोग की झलक इस पूरे ऑपरेशन में स्पष्ट रूप से देखने को मिली. जम्मू-कश्मीर में लगातार सक्रिय आतंकी गतिविधियों और पाकिस्तान की ओर से हो रही साजिशों के बीच यह कार्रवाई सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता का उदाहरण है. गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए सीमाओं पर चौकसी और बढ़ा दी गई है.

Read More
{}{}