trendingNow12729639
Hindi News >>देश
Advertisement

गलती से बॉर्डर पार गया BSF जवान, पाकिस्तान ने पकड़ा, अब सेना ने उठाया ये कदम

BSF Jawan Crosses Border: पहलगाम हमले के बीच भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से बड़ी खबर आई है. पंजाब के फिरोजपुर में मौजूद भारत-पाक बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) का एक जवान गलती से पाकिस्तान की सीमा में चला गया.

गलती से बॉर्डर पार गया BSF जवान, पाकिस्तान ने पकड़ा, अब सेना ने उठाया ये कदम
Md Amjad Shoab|Updated: Apr 24, 2025, 06:32 PM IST
Share

BSF Jawan Crosses Border: पहलगाम हमले के बीच भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से बड़ी खबर आई है. पंजाब के फिरोजपुर में मौजूद भारत-पाक बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) का एक जवान गलती से पाकिस्तान की सीमा में चला गया. इसके बाद पाकिस्तानी फौजियों ने उन्हें पकड़ लिया. फिलहाल उन्हें लाने की कोशिशें जारी हैं. इस सिलसिले में बीएसफ और पाक रेंजर्स के बीच बातचीत चल रही है.

यह मामला फिरोजपुर के ममदोट सेक्टर आया है, जहां बॉर्डर पर तैनात एक BSF जवान गलती से सीमा पर कर गया. बीएसएफ जवान को पाक रेंजर्स ने पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि BSF जवान व उसके साथी बटालियन श्रीनगर में तैनात थे और  किसानों की सुरक्षा के लिए गए थे. इसी दौरन एक जवान गलती से बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंच गया. वहीं, मौके पर आए पाक रेंजर्स ने उनकी राइफल कब्जे में लेकर उन्हें अपने साथ ले गए. रात में बीएसएफ और पाक रेंजर्स की फ्लैग मीटिंग भी हुई लेकिन बेनतीजा रही. बीएसएफ अभी भी अपने जवान को वापिस लाने के लिए कोशिश में जुटी हुई है और High Level मीटिंग जारी है.

क्या है पूरा मामला?
इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक,  यह घटना बुधवार को हुई जब 182वीं बीएसएफ बटालियन के जवान कांस्टेबल पीके सिंह भारत-पाक सीमा के पास खेतों के पास ड्यूटी पर तैनात थे. नियमित गतिविधि के दौरान सिंह अनजाने में भारतीय सीमा की बाड़ को पार कर पाकिस्तानी क्षेत्र में चले गए, जहां उन्हें फिरोजपुर सीमा के पार पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया.

किसानों के साथ ड्यूटी में थे तैनात
सिंह वर्दी में थे और उनके पास उनकी सर्विस राइफल भी थी. वह किसानों के साथ थे, जब वह आराम करने के लिए आगे बढ़े और पाकिस्तानी सैनिकों ने उन्हें हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए जाने के बाद, भारतीय सेना और पाकिस्तान रेंजर्स दोनों के अफसरों ने मामले को सुलझाने और सैनिक की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मीटिंग शुरू की. सूत्रों ने बताया कि बातचीत अभी चल रही है, लेकिन जवान को अभी तक वापस नहीं सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि जवान की सुरक्षित और जल्द वापसी सुनिश्चित करने के लिए कोशिश जारी हैं.

Read More
{}{}