trendingNow12628234
Hindi News >>देश
Advertisement

Budget: बिहार में आई बहार, आंध्र में पड़ा सूखा, बजट को लेकर अब YSR ने कह दी ऐसी बात

Budget 2025: साल 2025 के बजट में बिहार के लिए काफी घोषणाएं की गई. जिसके बाद आंध्र प्रदेश में विपक्ष के नेता ने एनडीए के सहयोगी टीडीपी पर हमला बोला है और कहा कि आंध्र प्रदेश को कुछ नहीं मिला, जिसकी वजह प्रदेश वासी ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. 

Budget: बिहार में आई बहार, आंध्र में पड़ा सूखा, बजट को लेकर अब YSR ने कह दी ऐसी बात
Abhinaw Tripathi |Updated: Feb 02, 2025, 03:44 PM IST
Share

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट पेश किया, बजट में कई राज्यों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई. बिहार पर वित्त मंत्री का फोकस रहा. इसे लेकर आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी ने एनडीए के सहयोगी टीडीपी पर जमकर निशाना साधा है और कहा  कि 'आंध्र को कुछ नहीं मिला' जिसकी वजह से प्रदेश के लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. 

YSRCP ने साधा निशाना 
वाईएसआरसीपी नेता कार्तिक येल्लाप्रगदा ने बजट के बाद प्रदेश सरकार और एनडीए के सहयोगी टीडीपी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि केंद्र में काफी प्रभाव होने के बावजूद राज्य को बजट में शामिल नहीं किया गया.  यह प्रभाव राजनीतिक नेतृत्व की कमी के कारण हुआ.

एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के राज्य को ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे, पटना हवाई अड्डे का विस्तार, मखाना बोर्ड और पश्चिमी कोसी नहर ईआरएम परियोजना जैसे कई लाभ मिले. वहीं, आंध्र प्रदेश को शिक्षा, कृषि, उद्योग और बुनियादी ढांचे जैसे प्रमुख क्षेत्रों में कोई आवंटन नहीं मिला. 

उन्होंने कहा कि देश में दो महत्वपूर्ण पार्टियां होने के बावजूद, जिनमें से एक चंद्रबाबू नायडू और दूसरी नीतीश कुमार की है, हम देखते हैं कि बिहार को आंध्र प्रदेश से कहीं ज़्यादा फ़ायदा मिला है. उन्होंने सूबे के मुखिया को कहा कि 16 सांसदों वाली नायडू की पार्टी आंध्र प्रदेश के लिए कोई पर्याप्त बजट आवंटन पाने में विफल रही. जिसकी वजह से राज्य के लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. 

शिक्षा, कृषि, उद्योग का मुद्दा बनाते हुए कहा कि इन क्षेत्र में आंध्र प्रदेश को बजट में कुछ नहीं मिला. इसके अलावा कहा कि चंद्रबाबू नायडू का नेतृत्व राज्य को बजट आवंटन का कोई अनुपात क्यों नहीं दिला सका. बता दें कि बिहार में इसी साल चुनाव होना है ऐसे में आरोप लगाया जा रहा है कि इसलिए भी बजट में बिहार को काफी लाभ पहुंचाने का काम किया गया है. 

Read More
{}{}