Can DK Shivkumar become Congress Eknath Shinde: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने शुक्रवार को उन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार भाजपा में शामिल हो सकते हैं. यह अटकलें कुछ भाजपा नेताओं के यह कहने से शुरू हुई कि शिवकुमार कर्नाटक के ‘एकनाथ शिंदे’ हो सकते हैं. विजयेंद्र ने हालांकि, राज्य में ‘तेजी’ से राजनीतिक घटनाक्रम की भविष्यवाणी की.
'सीएम पद के लिए स्पर्धा बढ़ी'
विजयेंद्र ने हासन में कहा, ‘मुझे नहीं पता कि किसने क्या कहा है, लेकिन यह सच है कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है. कई लोग सिद्धरमैया के इस्तीफे का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे मुख्यमंत्री बन सकें. मैंने कहा है कि राज्य में तेजी से राजनीतिक घटनाक्रम होंगे. आप इसके संकेत देख रहे हैं.’
'शिंदे घटना कर्नाटक में भी हो सकती है'
भाजपा नेता श्रीरामुलु ने भी नाम लेने से परहेज करते हुए शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र जैसी ‘शिंदे घटना’ कर्नाटक में भी हो सकती है. उन्होंने कहा, ‘आप देखेंगे कि सत्तारूढ़ पार्टी (कांग्रेस) में इसका नेतृत्व कौन करेगा.’ श्रीरामुलु ने मैसुरु में कहा, ‘राजनीति रुका हुआ पानी नहीं है. यह बहता हुआ पानी है. हम कुछ राजनीतिक घटनाक्रम देख रहे हैं. हमने देखा है कि कैसे वीरेंद्र पाटिल जैसे दिग्गज को हवाई अड्डे पर लिए गए एक फैसले के जरिए मुख्यमंत्री पद से हटने के लिए मजबूर किया गया. इसी तरह, हमने देखा है कि देवराज उर्स के साथ कैसा व्यवहार किया गया.’
क्यों चर्चा में आ गए हैं डीके शिवकुमार
शिवकुमार ने ईशा फाउंडेशन की ओर से बुधवार को आयोजित शिवरात्रि कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सद्गुरु जग्गी वासुदेव के साथ मंच साझा किया था. खबरों के मुताबिक इससे कांग्रेसी नेताओं के एक वर्ग में बेचैनी पैदा हो गई है, जिन्हें लगता है कि शिवकुमार भाजपा की विचारधारा के साथ जुड़ रहे हैं.
महाराष्ट्र में 2022 में गिर गई थी सरकार
इस स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश करते हुए भाजपा नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर अशोक ने बृहस्पतिवार को शिवकुमार की तुलना महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से करते हुए सत्तारूढ़ कांग्रेस पर कटाक्ष किया. महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में हुई शिवसेना में बगावत एवं विभाजन की वजह से महा विकास आघाडी (MVA)गठबंधन सरकार 2022 में गिर गई थी.
हालांकि, कांग्रेस नेता और मंत्री बी जेड ज़मीर अहमद खान ने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि शिवकुमार भाजपा में जा सकते हैं और कहा कि कांग्रेस उनके खून में है. उन्होंने भरोसा जताया कि डीके शिवकुमार किसी भी सूरत में पार्टी नहीं छोड़ेंगे और कांग्रेस के प्रति पहले की तरह वफादार बने रहेंगे.
क्या शिवकुमार का पूरा हो पाएगा सपना?
बताते चलें कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत डीके शिवकुमार के अध्यक्ष रहते हुई थी. माना जा रहा था कि पार्टी उन्हें ही राज्य का सीएम बनाएगी लेकिन उनके स्थान पर कमान सिद्धारमैया के हाथ में दे दी गई. जबकि उन्हें डिप्टी सीएम पद दिया गया. कहा गया कि ढाई ढाई साल के अंतराल पर दोनों को कुर्सी दी जाएगी.
हालांकि औपचारिक तौर पर कांग्रेस ने कभी भी ऐसे आश्वासन की घोषणा नहीं की. इसके बाद से डीके शिवकुमार लगातार सीएम की कुर्सी खाली करने के लिए सिद्धारमैया पर दबाव बना चुके हैं लेकिन सीएम सिद्धा ने कुर्सी खाली करने से साफ इनकार कर दिया है. इसके बाद से कर्नाटक में राजनीति तेजी से करवट बदल रही है.
(एजेंसी भाषा)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.