trendingNow12097026
Hindi News >>देश
Advertisement

MNREGA Fund Embezzlement: मनरेगा फंड के ‘गबन’ का मामला, ED ने पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर की छापेमारी

ED Raid News: अधिकारियों ने बताया कि सॉल्ट लेक के आईए ब्लॉक में एक पूर्व खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के घर पर छापा मारा गया. इससे पहले वह हुगली जिले के धनियाखाली में तैनात थे.

MNREGA Fund Embezzlement: मनरेगा फंड के ‘गबन’ का मामला, ED ने पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर की छापेमारी
Manish Kumar.1|Updated: Feb 06, 2024, 01:30 PM IST
Share

MNREGA Fund: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) कोष के कथित गबन की जांच के सिलसिले में मंगलवार सुबह पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की. अधिकारियों ने बताया कि सॉल्ट लेक के आईए ब्लॉक में एक पूर्व खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के घर पर छापा मारा गया. इससे पहले वह हुगली जिले के धनियाखाली में तैनात थे.

निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि जब वे पूर्व बीडीओ के घर पहुंचे तो वह वहां मौजूद नहीं थे. उन्होंने कहा, ‘हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह कहां हैं.’

अधिकारियों ने बताया कि झारग्राम जिले में पश्चिम बंगाल लोक सेवा (डब्ल्यूबीसीएस) के एक अधिकारी के सरकारी घर पर भी छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है.  उन्होंने बताया कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी छापेमारी के अलावा डब्ल्यूबीसीएस के अधिकारी से पूछताछ भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि एजेंसी के कर्मियों ने हुगली जिले के चिनसुराह में भी एक बिजनेमैन के घर और ऑफिस पर छापेमारी की.

कर्मचारी की बहन के खाते में करोड़ों रुपये का पता चला
अधिकारियों ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर में भी राज्य सरकार के एक कर्मचारी से जुड़ी संपत्ति की तलाशी ली जा रही है. यह कर्मचारी पंचायत विभाग में तैनात है.

एक अधिकारी ने बताया, ‘कर्मचारी की बहन के खाते में 4.5 करोड़ रुपये की रकम का पता चला है. यह धन मनरेगा कोष से होने का संदेह है.’ उन्होंने दावा किया कि ‘‘अनियमितताओं’’ में संलिप्तता के सबूत मिलने के बाद छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है.

अधिकारियों ने कहा कि कथित अनियमितताएं राज्य में मनरेगा के तहत जारी किए गए लगभग 25 लाख ‘फर्जी’ रोजगार कार्ड से संबंधित हैं.

(इनपुट - भाषा)

Read More
{}{}