Satyapal Malik: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की मुश्किलें बढ़ गई हैं. केंद्रीय एजेंसी CBI ने भ्रष्टाचार के एक मामले में चार्जशीट दाखिल की है. उनके अलावा 5 अन्य लोगों को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है. एजेंसी के मुताबिक, यह मामला किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट मामले में करप्शन से जुड़ा है. तब सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल हुआ करते थे. जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के अलावा सीबीआई ने इस मामले में उनके दो प्राइवेट सेक्रेटरी के खिलाफ भी चार्जशीट दायर की.
केंद्रीय एजेंसी के मुताबिक, यह मामला किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट मामले में भ्रष्टाचार से जुड़ा है. उस वक्त सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के गवर्नर करते थे और अप्रैल 2022 में CBI ने इस मामले की जांच शुरू की थी.
#BreakingNews : J&K के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक पर चार्जशीट, भ्रष्टाचार के मामले में CBI ने बनाया आरोपी#Satyapalmalik #JammuKashmir #CBI | @anuraagmuskaan pic.twitter.com/DzgBo4mnBQ
— Zee News (@ZeeNews) May 22, 2025
300 करोड़ रिश्वत देने की पेशकश
रिपोर्ट के मुताबिक, सत्यपाल मलिक ने ही कई इंटरव्यू और प्रोग्राम्स में आरोप लगाया था कि इस प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार हुआ था. उन्होंने कहा था कि जब वह गवर्नर थे तो इस प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए उन्हें रिश्वत देने की पेशकश की गई थी. उनका कहना था कि बाद में उनके सेक्रेटरी ने बताया कि इन डील्स में दूसरा मामला है और अगर वह मंजूरी देते हैं तो हर फाइल पर उन्हें 150 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. यानी दो फाइलें थीं तो 300 करोड़ रिश्वत देने की पेशकश की थी.
20 अप्रैल 2022 में मुकदमा दर्ज हुआ था
इसी बुनियाद पर केंद्रीय एजेंसी 20 अप्रैल, 2022 को मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, एक प्राइवेट कंपनी और कुछ नामालूम लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसके बाद पाया गया कि किरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के टेंडर प्रोसेस का पालन नहीं हुआ है. CBI के मुताबिक, इसी के चलते इस मामले की जांच सत्यपाल मलिक तक जा पहुंची थी. जबकि सत्यपाल मलिक इस मामले को लेकर भी हमलावर रहे हैं. उनका कहना है कि आखिर यह कैसे हो सकता है कि जिसने करप्शन के आरोप लगाए हों, उसी के खिलाफ जांच होने लगे और मुजरिमों के खिलाफ कार्रवाई न हो.
'मेरी हालत खराब है': सत्यपाल मलिक
इस बीच, CBI के चार्जशीट फाइल करते ही सत्यपाल मलिक ने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने खुद को बीमार बताया है. साथ ही, मलिक ने एक तस्वीर भी साझा की है. शेयर की गई तस्वीर में वह किसी हॉस्पिटल के बिस्तर में पड़े नजर आ रहे हैं. फोटो के कैप्शन में लिखा है- 'नमस्कार साथियों. मेरे बहुत से शुभचिंतकों के फ़ोन आ रहे हैं जिन्हें उठाने में मैं असमर्थ हूं.अभी मेरी हालत बेहद खराब है. मैं फिलहाल हॉस्पिटल में भर्ती हूं. किसी से भी बात करने की हालत में नहीं हूं.'
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.