Mallikarjun Kharge: पाकिस्तान के साथ हुई झड़प के बाद पहली बार सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कबूल किया है कि भारत के फाइटर जेट भी गिरे थे. सीडीएस ने सिंगापुर में चल रहे शांग्री-ला डायलॉग के दौरान ब्लूमबर्ग टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा,'जरूरी ये नहीं है कि कितने जेट गिराए गए, बल्कि यह देखना जरूरी है कि वो क्यों गिरे.' यह पहली बार था जब किसी बड़े अफसर की तरफ से जेट गिरने की बात कुबूल की गई हो. इसको लेकर अब कांग्रेस ने भी सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस इसी बयान का हवाला देते हुए कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत के राफेल लड़ाकू विमान गिराए गए और सरकार इस सच्चाई को छुपा रही है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सवाल पूछते हुए कहा,'सीडीएस की टिप्पणियों के बाद कुछ बहुत महत्वपूर्ण सवाल उठे हैं. इन सवालों का जवाब सिर्फ तभी मिल सकता है, जब संसद का विशेष सत्र तुरंत बुलाया जाए. मोदी सरकार ने देश को गुमराह किया है. युद्ध की धुंध अब छट रही है.' खरगे ने लिखा,'हमारे वायुसेना के पायलट अपनी जान जोखिम में डालकर दुश्मन से लड़ रहे थे. हमें कुछ नुकसान हुआ लेकिन हमारे पायलट सुरक्षित रहे. हम उनके साहस और बहादुरी को सलाम करते हैं लेकिन, अब एक व्यापक रणनीतिक समीक्षा की जरूरत है.'
खरगे ने आगे कहा,'कांग्रेस पार्टी एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति द्वारा हमारी रक्षा तैयारियों की व्यापक समीक्षा की मांग करती है, जैसा कि कारगिल समीक्षा समिति के समय किया गया था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फिर से दावा किया है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम करवाया. यह शिमला समझौते का सीधा अपमान है.' उन्होंने हमला जारी रखते हुए कहा,'ट्रम्प के बार-बार किए गए दावों और अमेरिकी वाणिज्य सचिव द्वारा अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय व्यापार न्यायालय में दायर हलफनामे पर ं देने के बजाय, पीएम मोदी चुनावी अभियान में व्यस्त हैं. वे हमारी सेना की बहादुरी का व्यक्तिगत क्रेडिट ले रहे हैं, उनकी बहादुरी के पीछे छिप रहे हैं और 10 मई को विदेश सचिव की तरफ से ऐलान किए गए युद्धविराम की शर्तों को छिपा रहे हैं, जो ट्रम्प के ट्वीट के बाद हुआ.' खरगे ने कहा कि 140 करोड़ देशभक्त भारतीयों को यह जानने का हक है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.