trendingNow12832125
Hindi News >>देश
Advertisement

भारत के लिए खतरा बन रही पाकिस्तान-चीन और बांग्लादेश की नजदीकी, CDS अनिल चौहान की बड़ी चेतावनी

Pakistan-China Threat For India: हाल ही में भारत के CDS अनिल चौहान ने बताया कि कैसे पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश का गठजोड़ भारत के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है.  

भारत के लिए खतरा बन रही पाकिस्तान-चीन और बांग्लादेश की नजदीकी, CDS अनिल चौहान की बड़ी चेतावनी
Shruti Kaul |Updated: Jul 09, 2025, 12:24 PM IST
Share

India-Pakistan Conflict: भारत के CDS अनिल चौहान का कहना है कि पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश का अपने हितों को लेकर एक दूसरे के प्रति झुकाव भारत की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है. CDS ने मंगलवार 9 जुलाई 2025 को एक कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बारे में बात करते हुए कहा कि शायद ऐसा पहली बार हुआ है जब 2 परमाणु हथियार से संपन्न देश सीधे तौर पर संघर्ष के लिए आमने-सामने आए हों. 

भारत के लिए खतरा बने पड़ोसी देश
CDS अनिल चौहान ने पाकिस्तान-चीन के गठजोड़ और भारत के प्रति समान हित का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में पाकिस्तान ने अपने 70-80 प्रतिशत हथियार चीन से ही हासिल किए हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में चीनी कंपनियों की कमर्शियल लाइबलिटी है. वहीं हिंद महासागर के इलाके वाले देशों में आर्थिक संकट के कारण बाहरी शक्तियों का प्रभाव बढ़ा है, जिससे भारत के लिए कमजोरियां खड़ी हो सकती है. जनरल चौहान कहा कि पाकिस्तान , बांग्लादेश और चीन के बीच हितों में संभावित समानता है, जिससे भारत की सुरक्षा और स्थिरता प्रभावित हो सकती है.  

ये भी पढ़ें- Bharat Bandh: देशभर में आज ट्रेड यूनियनों की हड़ताल, क्या बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, रेलवे और बैंक? जानें पूरी डीटेल्स

'आंतरिक रूप से कमजोर भारत...'
CDS ने कहा कि भारत विविधता से भरा देश है. ऐसे में इसके सामाजिक और आंतरिक सुरक्षा को हम हल्के में नहीं ले सकते हैं. हमारे देश के बहुधार्मिक, बहुभाषी और बहुजातीय होने के कारण सामाजिक एकता बनाए रखना बेहद जरूरी है. आंतरिक सुरक्षा को सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था में अहम स्थान मिलना बेहद आवश्यक है. उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि अगर आंतरिक रूप से भारत को कमजोर किया गया तो बाहरी खतरे अधिक असरदार हो जाएंगे.   

ये भी पढ़ें- शुरू हो गई शी जिनपिंग की उल्टी गिनती? चीन में कभी भी हो सकता है तख्तापलट, मिले ये संकेत 

भारत पर प्रभाव डालेगा पड़ोसियों का रणनीतिक सहयोग  
जनरल चौहान ने कहा कि अगर पाकिस्तान, बांग्लादेश और चीन के बीच किसी भी तरह का रणनीतिक सहयोग होता है, तो भारत पर उसका सीधा असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इन तीनों देशों की ओर से साझा हित भारत के विरुद्ध रणनीतिक चुनौती खड़े कर सकते हैं. खासतौर पर तब जब बांग्लादेशी राजनीति अस्थिर है और वहां की पूर्व पीएम शेख हसीना ने भारत में शरण ली है. 

Read More
{}{}