trendingNow12753058
Hindi News >>देश
Advertisement

India Pakistan Conflict: बॉर्डर स्टेट में अब और टाइट होगी सिक्योरिटी, सरकार लगाएगी तीसरी आंख

India Pakistan Conflict: केंद्र सरकार ने भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालत को देखते हुए सीमा से सटे इलाकों में टेक्निकल और साइंटिफिक इंस्टॉलेशन की सिक्योरिटी अपग्रेड करने का फैसला किया है.    

India Pakistan Conflict: बॉर्डर स्टेट में अब और टाइट होगी सिक्योरिटी, सरकार लगाएगी तीसरी आंख
Shruti Kaul |Updated: May 11, 2025, 02:19 PM IST
Share

India Pakistan Conflict: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और सीजफायर के बाद केंद्र सरकार ने बॉर्डर से सटे इलाकों में टेक्निकल और साइंटिफिक इंस्टॉलेशन की सिक्योरिटी को अपग्रेड करने का फैसला लिया है. सरकार ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया है. 

सिक्योरिटी होगी अपग्रेड 
बता दें कि जम्मू-कश्मीर,पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान और गुजरात के उत्तर-पश्चिम इलाके बॉर्डर से सटे हुए इलाके हैं. ऐसे में इनकी सुरक्षा बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया है. इसके अलावा श्रीनगर और लेह में महत्वपूर्ण IMD इंस्टॉलेशन की सुरक्षा भी बढ़ाई जाएगी. केंद्रीय साइंस एंड टेक्नोलॉजी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ जितेंद्र सिंह ने मौजूदा सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर देश भर में टेक्निकल और साइंटिफिक इंस्टॉलेशन की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों और साइंटिफिक एंड टेक्निकल विभागों के प्रमुखों के साथ एक उच्च स्तरीय संयुक्त बैठक बुलाई थी. इस बैठक का फोकस विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर, पंजाब, लद्दाख और भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के सीमावर्ती और संवेदनशील क्षेत्रों में रिसर्च और साइंटिफिक सुविधाओं की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा पर था. 

ये भी पढ़ें- सीजफायर के बाद पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, राजनाथ सिंह और NSA-CDS और सेना प्रमुख भी शामिल

केंद्रीय मंत्री ने की समीक्षा 
केंद्रीय मंत्री ने विशेष रूप से CSIR, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसन (IIM), जम्मू CSIR, सेंट्रल साइंटिफिक इंस्टूमेंट ऑर्गेनाइजेशन (CSIO), चंडीगढ़, CSIR-केंद्रीय लेदर रिसर्च इंस्टीट्यूट (CLRI), जालंधर और अन्य प्रमुख संस्थाओं के साथ श्रीनगर में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) इंस्टॉलेशन, लद्दाख और आसपास के क्षेत्रों में अर्थ साइंस रिसर्च स्टेशनों की तैयारियों और सुरक्षा तंत्र की समीक्षा की. सिंह ने कहा कि वैज्ञानिक सुविधाएं, विशेष रूप से काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR), डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (DBT), भारतीय मौसम विज्ञान विभाग और अर्थ साइंस की सुविधाएं राष्ट्रीय बुनियादी ढांचे का प्रमुख स्तंभ हैं. 

ये भी पढ़ें- आर्थिक मदद को हथियार बनाता है पाक, IMF का पाकिस्तान को फंडिंग देना कैसे देता है आतंक को बढ़ावा

सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा
केंद्रीय मंत्री ने सभी वैज्ञानिक संस्थानों को मौजूदा स्थिति के मद्देनजर अपने मौजूदा सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा करने और उसे बढ़ाने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि उन्हें निर्बाध समन्वय और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संबंधित जिला प्रशासन को तुरंत सूचित करना चाहिए. प्रत्येक संस्थान को आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए एसओपी विकसित करने और प्रसारित करने की आवश्यकता होती है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि आपातकालीन स्थिति में कर्मचारी और स्थानीय अथॉरिटी दोनों अच्छी तरह से तैयार हों. ( इनपुट-आईएएनएस)

Read More
{}{}