trendingNow12625481
Hindi News >>crime
Advertisement

पहले प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, फिर शव पर छिड़क दिया केमिकल, होश उड़ा देगी डॉक्टर की हैवानियत

Chennai News: चेन्नई में एक डॉक्टर और उसकी प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि डॉक्टर ने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद फरार हो गया. पुलिस ने तीन महीने के बाद डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. 

पहले प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, फिर शव पर छिड़क दिया केमिकल, होश उड़ा देगी डॉक्टर की हैवानियत
Abhinaw Tripathi |Updated: Jan 31, 2025, 05:23 PM IST
Share

Chennai News: चेन्नई में एक डॉक्टर ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद शव को सड़ने से रोकने के लिए आरोपी ने शव पर केमिकल छिड़का और फिर घटनास्थल से फरार हो गया. हालांकि जब फ्लैट में से बदबू आई तो पड़ोसियों ने इसका सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने फ्लैट को खोला तो उसके होश उड़ गए. हत्यारोपी डॉक्टर बीते तीन महीनों से फरार था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानें पूरा मामला.

क्या है मामला 
पुलिस के मुताबिक डॅाक्टर अपनी 37 वर्षीय प्रेमिका सिंथिया के साथ किराए के मकान में रहता था. दोनों के बीच सिंथिया के पिता सैमुअल शंकर (78) के इलाज को लेकर झगड़ा हुआ था. सैमुअल वेल्लोर जिले के रहने वाले थे और बेटी के पास रहकर गुर्दे की बीमारी का इलाज करा रहे थे. झगड़े के दौरान एबेनेजर ने सिंथिया को धक्का दे दिया, जिससे वह गिर पड़ी. 

धक्के की वजह से उसके सिर में गंभीर चोट लगी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. घबराहट में एबेनेजर ने शव को सड़ने से बचाने के लिए उस पर रसायन छिड़का, फिर कमरे का एयर कंडीशनर चालू किया और फरार हो गया. लगभग तीन महीने बाद चेन्नई के तिरुमुलैवोइल इलाके में स्थित उस कमरे से तेज बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस ने दरवाजा खोला तो उन्हें सिंथिया और उसके पिता सैमुअल शंकर के शव सड़े-गले हालत में मिले. इस बीच, सैमुअल शंकर के रिश्तेदारों ने उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. 

तिरुमुलैवोइल पुलिस ने सिंथिया के मोबाइल फोन की कॉल लॉग की मदद से आरोपी एबेनेजर के कांचीपुरम में होने का पता लगाया.  उसे शव की पहचान करने के बहाने पुलिस थाने बुलाया गया और फिर हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में एबेनेजर ने कबूल किया कि उसकी मुलाकात सिंथिया से सोशल मीडिया पर हुई थी और फिर सिंथिया के पिता के इलाज के लिए एबेनेजर ने सिंथिया को चेन्नई आकर उसके साथ रहने को कहा. हालांकि, उसके पिता के इलाज को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. 

इसी झगड़े के दौरान एबेनेजर ने गुस्से में आकर उसे धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, सिंथिया की मौत सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हुई, जबकि उसके पिता सैमुअल शंकर की मृत्यु प्राकृतिक कारणों से हुई थी. (भाषा)

Read More
{}{}