Chennai News: चेन्नई के एक CBSE स्कूल में हिंदी में कविता नहीं सुना पाए क्लास तीन के एक छात्र को पीटने के अरोप में टीचर को सस्पेंड कर दिया गया. स्कूल प्रशासन ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. प्रबंधन ने सोमवार को कहा कि 21 फरवरी को जांच के बाद टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 21 फरवरी को सामने आई थी. एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि पिछले शुक्रवार को यह मामला स्कूल के संज्ञान में आया. आरोप है कि टीचर ने हिंदी कविता सुनाने में असमर्थ छात्र को दंडित किया था. घटना की जांच के बाद, टीचर को निलंबित कर दिया गया.'
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, जब पीड़ित छात्र के माता-पिता से संपर्क किया तो उन्होंने कहा था, 'घटना कुछ दिन पहले हुई थी. बच्चे उस दिन परेशान थे. हमने स्कूल से कार्रवाई करने का अनुरोध किया, और हमें विश्वास है कि वे बच्चे के पक्ष में कार्य करेंगे.'
अभिभावकों ने उठाया मुद्दा
पिछले सप्ताह हुई घटना के बाद राजाजी विद्याश्रम स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के अभिभावकों ने सीबीएसई स्कूल के मैनेजमेंट के सामने यह मुद्दा उठाया था. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की. वहीं, स्कूल ने साफ किया है कि हिंसा के प्रति उनकी ‘शून्य सहनशीलता’ (Zero Tolerance) की नीति है. इसलिए, अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई.
स्कूल का सख्त नियम
स्कूल प्रशासन ने दोहराया कि उनके दिशा-निर्देशों में शारीरिक दंड, मौखिक या भावनात्मक दुर्व्यवहार पूरी तरह से बैन है. इसी नीति के तहत शिक्षिका को सस्पेंड किया गया. हालांकि, स्कूल प्रशासन का कहना है कि यह मामला सिर्फ शिक्षिका और छात्र के माता-पिता के बीच का है. स्कूलों में शारीरिक दंड पर सख्ती के बावजूद इस तरह की घटनाएं चिंता का विषय हैं. ( भाषा इनपुट के साथ )
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.