Global Tariff War:
चीन ने टैरिफ वॉर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को करारा जवाब दिया है. चीन ने अमेरिका, जापान, ताइवान और यूरोपीय संघ में बने रासायनिक पदार्थ (polyformaldehyde copolymer) पर पांच साल के लिए एंटी डंपिंग शुल्क लगा दिया है, जो सोमवार 19 मई से लागू हो गया.चीनी सरकारी एजेंसी शिन्हुआ ने ये जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि इस रासायनिक पदार्थ के आयात से घरेलू इंडस्ट्री को काफी नुकसान हो रहा था. इस पर एंटी डंपिंग ड्यूटी 3.8 फीसदी से बढ़ाकर 74.9 फीसदी कर दी गई है. ये पदार्थ ऑटो पार्ट्स, औद्योगिक मशीनरी, इलेक्ट्रानिक उपकरण, खेलकूद और चिकित्सा के सामान बनाने में इस्तेमाल होता है. ये तांबा-जिंक, टिन-लेड जैसी धातुओं की जगह इस्तेमाल होता है.
चीन ने ये जवाबी कदम ऐसे वक्त उठाया है, जब दोनों देशों ने यह ऐलान किया है कि वो एक-दूसरे के खिलाफ लगाए गए टैरिफ 90 दिनों के लिए वापस ले रहे हैं.इस दौरान चीन अमेरिकी उत्पादों पर 10 फीसदी और अमेरिका चीन के उत्पादों पर 30 फीसदी टैक्स लगाएगा. दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी को मान्यता देते हुए यह घोषणा की गई थी.
दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक रिश्तों पर वार्ता के लिए तौरतरीके बना रहे हैं. इसमें चीनी की स्टेट काउंसिल के उप प्रमुख हे लीफेंग और अमेरिकी पक्ष की अगुवाई जेमिसन ग्रीर कर रहे हैं. ये वार्ता अमेरिका, चीन या किसी तीसरे देश में हो सकती है. गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने जनवरी में सत्ता संभालने के कुछ दिनों बाद दुनिया में टैरिफ वॉर छेड़ दिया था. उन्होंने भारत-चीन समेत दुनिया के तमाम देशों के उत्पादों पर भारी भरकम टैरिफ लगाने की धमकी दी थी.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.