trendingNow12786976
Hindi News >>देश
Advertisement

महज 400 मीटर दूरी पर था एक और डर, भगदड़ के तुरंत बाद क्यों रोकी गई बेंगलुरू मेट्रो?

Chinnaswamy Stadium Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की पहली आईपीएल जीत का जश्न बुधवार को दुखद हो गया. यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास अचानक भगदड़ मच गई. इस हादसे में 20 से ज्यादा फैंस घायल हो गए और 11 लोगों की मौत हो गई. 

महज 400 मीटर दूरी पर था एक और डर, भगदड़ के तुरंत बाद क्यों रोकी गई बेंगलुरू मेट्रो?
Md Amjad Shoab|Updated: Jun 04, 2025, 07:23 PM IST
Share

Chinnaswamy Stadium Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की पहली आईपीएल जीत का जश्न बुधवार को मातम में बदल गया. यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास अचानक भगदड़ मच गई. इस हादसे में 20 से ज्यादा फैंस घायल हो गए और 11 लोगों की मौत हो गई. यह घटना उस समय हुई जब फैंस आरसीबी टीम द्वारा आईपीएल 2025 ट्रॉफी उठाने के जश्न में शामिल हो रहे थे. 

भारी भीड़ को देखते स्टेडियम के सबसे पास मेट्रो एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया. ऐसा इसलिए किया गया ताकि यह भीड़ कहीं मेट्रो में न एंट्री कर जाए, क्योंकि भीड़ काफी है और मेट्रो स्टेशन के गेट और रास्ते काफी संकड़े होते हैं. जबकि यह मेट्रो स्टेशन स्टेडियम से महज 400 मीटर की दूरी पर है. ऐसे में अगर भीड़ यहां अचानक पहुंचती तो फिर से अनहोनी हो सकती थी.

कब्बन पार्क मेट्रो स्टेशन बेंगलुरु मेट्रो के पर्पल लाइन पर सिंगल-लाइन स्टेशन है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने में पैदल लगभग 4 मिनट लगता है.

भगदड़ कैसे मची
भगदड़ तब मची जब हजारों फैंस विभिन्न द्वारों से जल्दबाजी में स्टेडियम में एंट्री करने की कोशिश कर रहे थे. मौके पर मौजूद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस में पहुंचाया और उन्हें पास के बॉरिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि सड़कों पर भीड़भाड़ के कारण एंबुलेंस अस्पताल नहीं पहुंच पाई.

बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद, वे भारी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वहीं, घटना के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने आनी बाकी है. वहीं, कर्नाटक सरकार ने पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए विधान सौधा से चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम तक विजय परेड को कैंसिल कर दिया था.

बीजेपी ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया
वहीं, इस हादसे पर भारती जनता ने प्रतिक्रया दी है. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस हादसे के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने घटना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि खराब योजना और भीड़ के कुप्रबंधन के कारण ये भगदड़ मची. 

'जश्न का माहौल दुःस्वप्न में बदल गया'
बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट साझा कर कहा,  'बेंगलुरु में भगदड़ की दुखद घटना. जश्न का माहौल दुःस्वप्न में बदल गया. कर्नाटक राज्य सरकार द्वारा आरसीबी के आईपीएल अभियान का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में, खराब योजना और भीड़ के कुप्रबंधन के कारण भगदड़ मच गई. इस दिल दहला देने वाली घटना को टाला जा सकता था. राज्य सरकार द्वारा बुनियादी प्रशासनिक दूरदर्शिता की कमी और भीड़ नियंत्रण में विफलता के कारण अपूरणीय क्षति हुई है. जवाबदेही तय की जानी चाहिए। लापरवाही के कारण लोगों की जान गई, न कि लापरवाही के कारण.'

Read More
{}{}