trendingNow12865517
Hindi News >>देश
Advertisement

चेस चैंपियन दिव्या देशमुख से मिलने उनके घर पहुंचे जस्टिस गवई, याद की पुरानी रिश्तेदारी

Divya Deshmukh Chess Grandmaster: फिडे महिला शतरंज विश्व कप चैंपियन की विजेता दिव्या देशमुख से मिलने उनके आवास पर भारत के चीफ जस्टिस भूषण गवई पहुंचे.   

चेस चैंपियन दिव्या देशमुख से मिलने उनके घर पहुंचे जस्टिस गवई, याद की पुरानी रिश्तेदारी
Shruti Kaul |Updated: Aug 03, 2025, 11:29 AM IST
Share

Divya Deshmukh: भारत की दिव्या देशमुख 28 जुलाई 2025 को जॉर्जिया के बातुमी में आयोजित फिडे महिला शतरंज विश्व कप चैंपियन की विजेता बनीं. 19 साल की दिव्या यह उपलब्धि हासिल करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2 भारतीय खिलाड़ियों के बीच फाइनल में टाईब्रेकर में कोनेरू हंपी को मात दी थी. इस जीत से वह ग्रैंडमास्टर भी बन गई हैं. बता दें कि ग्रैंडमास्टर दिव्या से मिलने भारत के मुख्य  न्यायाधीश भूषण गवई पहुंचे. 

दिव्या से मिलने पहुंचे CJI 
भारत के चीफ जस्टिस भूषण गवई शनिवार 2 अगस्त 2025 को ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख से नागपुर स्थित उनके घर पर मिलने पहुंचे. उन्होंने दिव्या को उनकी जीत और उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी. संयोग से चीफ जस्टिस गवई अमरावती से हैं और दिव्या के दादा स्वर्गीय डॉक्टर केजी देशमुख संत गाडगे बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी के चांसलर रह चुके हैं. CJI ने बताया कि उनके पिता और दिव्या के दादा डॉक्टर केजी देशमुख अच्छे मित्र थे.  

ये भी पढ़ें- तेजी से बूढ़ी हो रही चीन की आबादी, धड़ाम गिरा बर्थ रेट, अब हड़बड़ाकर सरकार दे रही ये लालच

दिव्या से निकला कनेक्शन 
CJI ने बताया,' हम एक परिवार की तरह पले-बढ़े हैं. यहां आकर मुझे पुरानी यादें ताजा हो गईं. मैं 50-55 साल पीछे चला गया और उन सभी पुरानी यादों को ताजा किया. यह मेरे लिए एक शानदार पुनर्मिलन था खासकर इसलिए क्योंकि मैं दिव्या को अपनी शुभकामनाएं देने आया हूं, जिसने हम सभी को बेहद गौरवान्वित किया है.' बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिव्या देशमुख को नागपुर में एक कार्यक्रम में सम्मानित किया था.  

ये भी पढ़ें- हमास के आगे फीके पड़े ट्रंप के तेवर, नहीं हो पाएगा गाजा में संघर्ष का अंत! इजरायल के लिए रखी बड़ी शर्त

खेल मंत्री ने किया सम्मानित 
बता दें कि दिव्या देशमुख फिडे महिला शतरंज विश्व कप फाइनल में कोनेरू हंपी को हराकर भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर बनीं हैं. उन्हें खेल मंत्री मनसुख मांडविया की ओर से सम्मानित भी किया गया था. इस दौरान दिव्या ने कहा था,' मुझे बेहद खुशी है कि यह खिताब भारत आया है. कोनेरू बेहद अच्छा खेलीं, लेकिन मुझे किस्मत का साथ मिला और मैं चैंपियन बन गई. फाइनल में मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी यह थी कि इस खिताब का भारत आना तय हो गया था. माननीय मंत्री की ओर से सम्मानित किए जाने पर मुझे बेहद खुशी महसूस हो रही है क्योंकि यह खिलाड़ियों को प्रेरित करता है और युवाओं को यह संदेश देता है कि उन्हें देश का समर्थन प्राप्त है. मैं शतरंज के लिए लगातार समर्थन देने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण और खेल मंत्रालय को भी धन्यवाद देना चाहती हूं. इस तरह का निरंतर प्रोत्साहन देश में खेल को बढ़ाने में मदद करेगा.' 

F&Q 

दिव्या देशमुख कौन हैं?  
दिव्या देशमुख फिडे महिला शतरंज विश्व कप चैंपियन की विजेता हैं.  

दिव्या देशमुख से मिलने कौन पहुंचा?  
दिव्या देशमुख से मिलने भारत के चीफ जस्टिस बीआर गवई उनके घर पहुंचे.  

दिव्या देशमुख ने किसे हराया? 
दिव्या देशमुश शतरंज चैंपियनशिप में भारत की कोनेरू हंपी को हराकर 88वीं ग्रैंडमास्टर बनीं.  

Read More
{}{}