trendingNow12641283
Hindi News >>देश
Advertisement

महायुति में बढ़ रही खटास? शिंदे के 'खास' ने कहा- जरूरी फैसलों से दूर कर रहे फडणवीस के नेता

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने द्योग विभाग के सचिव डॉक्टर पी अंबलगन को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने उद्योग विभाग के फैसलों से उनको दूर रखने का आरोप लगाया.    

महायुति में बढ़ रही खटास? शिंदे के 'खास' ने कहा- जरूरी फैसलों से दूर कर रहे फडणवीस के नेता
Shruti Kaul |Updated: Feb 11, 2025, 11:01 AM IST
Share

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों खींचतान देखी जा रही है. महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने एक पत्र के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है. पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें उद्योग विभाग ( Industries Department) में अहम फैसले लेने की प्रक्रिया से अलग रखा जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- दुश्मनों ने घेरा तो खुद को उड़ा लेगा ये आसमानी 'योद्धा', भारत का 'CATS' देख टेंशन में पाक-चीन

जरूरी फैसलों से किया जा रहा अलग 
4 फरवरी को लिखे गए इस पत्र में उद्योग मंत्री ने उद्योग विभाग के सचिव डॉक्टर पी अंबलगन और MIEDC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी वेलरासु को निर्देश दिया है कि वे उन्हें डिपार्टमेंट की महत्वपूर्ण फाइलों पर जानकारी दें. इसके अलावा उन्होंने MIEDC की ओर से स्वीकृत किए कुछ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट को रोकने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने इन कार्यों को वापस शुरु करने के लिए कहा है. 

भाजपा-शिवसेना में बढ़ी दूरियां 
बता दें कि यह विवाद महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना और भाजपा के बीच बढ़ते मतभेदों का एक हिस्सा है. वहीं इससे पहले परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक की ओर से कहा गया था कि उन्हें महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम ( MSRTC) की बसों में किराया बढ़ाने को लेकर कोई जानकारी नहीं थी. वहीं शिवसेना को एक और झटका तब लगा जब सीनियर IAS संजय सेठी को  MSRTC का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. आमतौर पर यह पद शासक दल के एक राजनीतिक व्यक्ति को दिया जाता है.     

ये भी पढ़ें- प्लेन में बैठने से डर लगता है! US में दो विमानों की भयंकर टक्कर, 1 की मौत; 8 दिन में टकराने का चौथा केस  

नाराज हुए शिंदे 
भाजपा और शिवसेना के बीच खींचतान का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि हाल ही में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में शिवसेना नेदा एकनाथ शिंदे शामिल नहीं थे. वहीं उन्होंने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की ओर से मंत्रालय में सोमवार को मुंबई शहर जिले की वार्षिक विकास योजना पर चर्चा के लिए आयोजित किए गए एक बैठक को स्थगित करने का अनुरोध किया.  एकनाथ शिंदे की अनुपस्थिति और बैठकों को स्थगित करने के अनुरोध ने महायुति सरकार में दरारों की अफवाहों को और भी बढ़ा दिया है.

Read More
{}{}