trendingNow12815681
Hindi News >>देश
Advertisement

हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर, सैंज घाटी में फटा बादल, सड़क पर अचानक आया जलजला

Cloud Burst in Kullu: हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि सैलानियों की पसंदीदा घाटी सैंज में बादल फट गया है. जिसकी वजह से नाले उफान पर हैं. आस- पास के लोगों को अलर्ट जारी कर दिया गया है. 

हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर, सैंज घाटी में फटा बादल, सड़क पर अचानक आया जलजला
Abhinaw Tripathi |Updated: Jun 25, 2025, 07:39 PM IST
Share

Sainj Valley: गर्मियों के सीजन में भारी संख्या में लोग हिमाचल घूमने के लिए जाते हैं. यहां पर कई ऐसी घाटी है जो सैलानियों को काफी ज्यादा पसंद आती है. हालांकि हिमाचल में बारिश हो रही है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि कुल्लू जिले की सैंज घाटी में बादल फट गया है. जिसकी वजह से जलजला आ गया है. बादल फटने से जीवा नाले में सैलाब आ गया है, ऐसे में घाटी के आस- पास बसे लोगों को अलर्ट कर दिया गया है.

खौफनाक वीडियो आया सामने
बादल फटने के बाद पानी के तेज बहाव का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा रहा है किस तरह से पानी घाटी से नीचे आ रहा है. आस- पास खड़े लोग चिल्ला रहे हैं. पानी के बहाव में पेड़- पौधे भी आ गए हैं. वहीं एक नदी भी उफान का सामना कर रही है. नदी पूरी तरह से पानी में डूब गई है और नाले भी उफान पर हैं. बादल फटने के इस वीडियो को लोगों के द्वारा तेजी के साथ शेयर किया जा रहा है. 

क्या बोले हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष
हादसे के बाद सुबह से ही भारी बारिश हो रही है, भारी बारिश के कारण सैंज, तीर्थन और गार्सा घाटी को नुकसान हो रहा है. सैंज की धारा उफान पर है. मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे नदी-नालों के पास न जाएं. बादल फटने की घटना हुई है और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. मुझे सूचना मिल रही है कि गार्सा के पास एक पुल बह गया है.

 

 

Read More
{}{}