Sainj Valley: गर्मियों के सीजन में भारी संख्या में लोग हिमाचल घूमने के लिए जाते हैं. यहां पर कई ऐसी घाटी है जो सैलानियों को काफी ज्यादा पसंद आती है. हालांकि हिमाचल में बारिश हो रही है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि कुल्लू जिले की सैंज घाटी में बादल फट गया है. जिसकी वजह से जलजला आ गया है. बादल फटने से जीवा नाले में सैलाब आ गया है, ऐसे में घाटी के आस- पास बसे लोगों को अलर्ट कर दिया गया है.
खौफनाक वीडियो आया सामने
बादल फटने के बाद पानी के तेज बहाव का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा रहा है किस तरह से पानी घाटी से नीचे आ रहा है. आस- पास खड़े लोग चिल्ला रहे हैं. पानी के बहाव में पेड़- पौधे भी आ गए हैं. वहीं एक नदी भी उफान का सामना कर रही है. नदी पूरी तरह से पानी में डूब गई है और नाले भी उफान पर हैं. बादल फटने के इस वीडियो को लोगों के द्वारा तेजी के साथ शेयर किया जा रहा है.
क्या बोले हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष
हादसे के बाद सुबह से ही भारी बारिश हो रही है, भारी बारिश के कारण सैंज, तीर्थन और गार्सा घाटी को नुकसान हो रहा है. सैंज की धारा उफान पर है. मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे नदी-नालों के पास न जाएं. बादल फटने की घटना हुई है और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. मुझे सूचना मिल रही है कि गार्सा के पास एक पुल बह गया है.
#WATCH | कुल्लू, हिमाचल प्रदेश | सैंज घाटी में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के बाद भाजपा विधायक सुरिंदर शोरी ने स्थिति का जायजा लिया। pic.twitter.com/bKpvH8mUMB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
हिमाचल प्रदेशः कुल्लू के सैंज में जीवा नाले में आई बाढ़, शेड और रोड बह गया. pic.twitter.com/vCgN4Yv9ta
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) June 25, 2025
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.