West Bengal News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को पिता बनने पर बधाई दी. मंगलवार को ममता बनर्जी ने कोलाकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में तेजस्वी से मुलाकात की और पत्नी राजश्री यादव के साथ बच्चे का हालचाल जाना. खास बात यह है कि इस दौरान उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भी नए बच्चे को लकी बताया. हॉस्पिटल से बाहर निकलते वक्त सीएम ममता ने कहा कि बच्चा और उसकी मां दोनों सुरक्षित हैं.
CM #MamataBanerjee extends her good wishes to #TejaswiYadav & his family in Kolkata.
“Pitaji aur mataji itna sundar hai toh baby toh adorable hua hai,” said CM after meeting the newborn. pic.twitter.com/GWRfqY1lzE
— Sreyashi Dey (@SreyashiDey) May 27, 2025
सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में तेजस्वी यादव और उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं. सीएम ने कहा, 'तेजस्वी के परिवार में खुशखबरी आई है. उनके घर बेटा हुआ है. लालू जी और राबड़ी जी भी यहां हैं. वे भी बहुत खुश हैं. मैं उनके परिवार की खुशहाली की कामना करती हूं और आगामी चुनाव के लिए उन्हें शुभकामनाएं देती हूं. बच्चा खुद शुभकामनाएं लेकर आया है.'
वहीं, तेजस्वी यादव ने भी ममता बनर्जी को लोकल गार्जियन बताते हुए धन्यवाद दिया. बिहार के दिग्गज राजनेता लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री ने आज सुबह एक बेटे को जन्म दिया. उनकी पहली संतान, बेटी कात्यायनी की पैदाइश साल 2023 में हुई थी.
'बच्चा सुंदर है क्योंकि उसके पिता और माता भी सुंदर हैं. '
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा आरजेडी नेता ने कल रात उन्हें मैसेज किया था कि उनकी पत्नी की डिलीवरी आज सुबह होने वाली है. उन्होंने कुछ ही मिनटों में जवाब दिया कि वह उनसे मिलने आएंगी. उन्होंने अपने जवाब में एक बड़ी गलती साझा करते हुए बताया कि उन्होंने लिखा था कि वह दोपहर 12 बजे के बजाय सुबह 12 बजे उनसे मिलने आएंगी. उन्होंने कहा, 'बच्चा सुंदर है क्योंकि उसके पिता और माता भी सुंदर हैं. ' तेजस्वी यादव ने आज सुबह एक ऑनलाइन पोस्ट में 'हमारे नन्हे बच्चे के आगमन' की घोषणा की थी, जिसमें हॉस्पिटल से उनकी और बच्चे की एक तस्वीर साझा की गई थी.
'बाल गोपाल जूनियर तेजस्वी'
उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देते हुए कहा, परिवार के आंगन में 'बाल गोपाल जूनियर तेजस्वी' का आगमन हुआ है. जबकि इस वक्त बिहार की सियासी फिजा गरमाई हुई है. इसकी सबसे बड़ी वजह आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े तेज प्रताप यादव. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने लालू यादव ने उन्हें पार्टी ने 6 साल के लिए निकाल दिया है. साथ ही, परिवार से भी बाहर कर दिया है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.