trendingNow12787281
Hindi News >>देश
Advertisement

'कुंभ मेले में 50-60 लोग मारे गए थे, मैंने...', बेंगलुरु हादसे पर क्या बोले सीएम सिद्धारमैया

Bengaluru Stampede: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार (4 जून) शाम को पुष्टि की कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिन में मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 47 अन्य घायल हो गए. उन्होंने मृतकों के परिवार वालों को 10-10 लाख का मुआवाज देने की भी घोषणा की.

'कुंभ मेले में 50-60 लोग मारे गए थे, मैंने...', बेंगलुरु हादसे पर क्या बोले सीएम सिद्धारमैया
Md Amjad Shoab|Updated: Jun 04, 2025, 09:46 PM IST
Share

RCB Victory Parade Stampede: आईपीएल 2025 की जीत के जश्न में मची भगदड़ पर कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दुख जाताया. उन्होंने मृतकों के परिवार वालों को 10-10 लाख का मुआवाज देने की भी घोषणा की. साथ ही, सीएम ने इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और 15 दिनों में रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है. लेकिन इस दौरान सीएम सिद्धारमैया ने इस भगदड़ पर एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में भी 50-60 लोग मारे गए थे.

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, 'ऐसी घटनाएं कई जगहों पर हुईं. मैं उनकी तुलना करके और यह कहकर इसका बचाव नहीं करने जा रहा हूं कि यह यहां-वहां हुआ. कुंभ मेले में 50-60 लोग मारे गए. मैंने आलोचना नहीं की. अगर कांग्रेस आलोचना करती है, तो यह अलग बात है. क्या मैंने या कर्नाटक सरकार ने आलोचना की?'

11 लोगों की मौत की पुष्टि
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार (4 जून) शाम को पुष्टि की कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिन में मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 47 अन्य घायल हो गए. यह घटना उस वक्त हुई जब आईपीएल 2025 की जीत का जश्न मनाने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की विजय परेड में हज़ारों लोग शामिल हुए थे.

कर्नाटक सरकार ने जांच के आदेश दिए
वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घटना की जांच के आदेश दिए. भगदड़ के बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,'मैंने इस त्रासदी की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं.'

मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रूपये मुआवजे का ऐलान
सरकार ने तुरंत मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की और चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ के दौरान घायल हुए लोगों के इलाज का पूरा खर्च उठाने का वादा किया.

Read More
{}{}