trendingNow12704045
Hindi News >>देश
Advertisement

'अब पूछताछ की जरूरत नहीं...', कुणाम कामरा ने माफी मांगी, तमिलनाडु से लौटे बैंकर को पुलिस ने क्यों लौटाया?

Kunal Kamra case: कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने एक शो को लेकर पूरे देश में चर्चा में हैं. इसी मामले में तब एक नया मोड़ आ गया जब खार पुलिस ने साफ कर दिया है कि उन्होंने कुणाल के शो में मौजूद दर्शकों को पूछताछ के लिए बुलाने वाला कोई नोटिस जारी नहीं किया है. इसके पहले कुणाल अपने उस बैंकर से माफी मांग चुके हैं, जो अपनी ट्रिप को कैंसिल करके पुलिस के समन पर मुंबई आ गया था. जानें पूराा मामला.

'अब पूछताछ की जरूरत नहीं...', कुणाम कामरा ने माफी मांगी, तमिलनाडु से लौटे बैंकर को पुलिस ने क्यों लौटाया?
krishna pandey |Updated: Apr 03, 2025, 01:04 PM IST
Share

Kunal Kamra Banker case: कॉमेडियन कुणाल कामरा के विवादास्पद शो में शामिल हुए एक बैंकर को गवाह के तौर पर बुलाए जाने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. जिस बैंकर के लिए लिए कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी, अब इस मामले में पुलिस ने कहा है कि उसे बुलाया ही नहीं गया. जानें समझें पूरी खबर आखिर मामला क्या है. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, बैंकर के उस बात का पुलिस ने खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि उसे कॉमेडियन कुणाल कामरा के विवाद में पूछताछ करने के लिए मुंबई बुलाया गया.

पुलिस ने नहीं भेजा समन
इसके ‌लिए सोशल मीडिया पर एक खबर आई कि एक बैंकर को अपनी ट्रिप को कैंसिल करके पुलिस के सामने पेश होना पड़ा, जिसके बाद कुणाल कामरा ने अपने दर्शक को हुई असुविधा पर क्षमा मांगा था. लेकिन इस मामले में खार पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने बैंकर या किसी अन्य दर्शक को समन नोटिस जारी किया है, लेकिन पुष्टि की कि वे स्टैंड-अप शो में मौजूद लोगों से बात कर रहे थे.  अधिकारी का कहना है “हम शो में मौजूद लोगों से बात करके कामरा के खिलाफ आरोपों की जांच कर रहे हैं, भले ही हमारे पास पूरे शो की वीडियो रिकॉर्डिंग है,” अधिकारी ने नाम न बताने का अनुरोध करते हुए कहा क्योंकि उन्हें मीडिया से बात करने का अधिकार नहीं है.

कामरा ने बैंकर से क्यों मांगी माफी
कामरा ने मीडिया में आई उन खबरों का हवाला देते हुए बैंकर से माफी मांगी, जिसमें कहा गया था कि पुलिस समन के कारण बैंकर को अपनी छुट्टियां रद्द करनी पड़ीं. कामरा ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा, "मेरे शो में भाग लेने के कारण आपको जो असुविधा हुई उसके लिए मुझे गहरा खेद है. कृपया मुझे ईमेल करें ताकि मैं भारत में आपकी पसंद के किसी भी स्थान पर आपकी अगली छुट्टियां बिताने की व्यवस्था कर सकूं.’’ खबरों के मुताबिक उस व्यक्ति को छह ​​अप्रैल को छुट्टी से लौटना था लेकिन उसे सोमवार को मुंबई वापस आना पड़ा.

अब समझें पूरा मामला
दरअसल, 46 साल के इस बैंकर ने कुणाल कामरा का शो 2 फरवरी को खार के द हैबिटेट स्टूडियो में देखा था. पुलिस ने इस मामले में कुणाल को तो पूछताछ के लिए बुलाया ही, साथ ही शो में मौजूद 20 से ज्यादा लोगों को भी नोटिस भेजा है. इनमें दर्शक, टेक्नीशियन और होटल स्टाफ शामिल थे. खारघर का ये बैंकर भी उनमें से एक था. बैंकर ने बताया कि वो केरल और तमिलनाडु में छुट्टी मना रहा था, लेकिन पुलिस ने बार-बार फोन करके उसे परेशान किया. 29 मार्च को तो एक लिखित नोटिस भी मिला, जिसमें कहा गया कि 30 मार्च की दोपहर तक खार पुलिस स्टेशन पहुंचो, वरना कानूनी कार्रवाई होगी. बैंकर ने कहा, "मुझे डर लगा कि कहीं गिरफ्तारी न हो जाए, इसलिए छुट्टी छोड़कर मुंबई लौट आया, लेकिन पुलिस ने कहा कि अब पूछताछ की जरूरत नहीं...', "

Read More
{}{}