trendingNow12602670
Hindi News >>देश
Advertisement

जवाहर लाल नेहरू और बाबासाहेब ने तो... हफ्ते में 90 घंटे काम पर खरगे ने छेड़ दी नई बहस

90 Hours Work Week: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन के हफ्ते में 90 घंटे काम वाले बयान पर असहमति जताते हुए कटाक्ष किया है. इसके साथ ही खरगे ने पंडित जवाहर लाल नेहरू और बाबासाहेब आंबेडकर का नाम लेकर नई बहस भी छेड़ दी है.

जवाहर लाल नेहरू और बाबासाहेब ने तो... हफ्ते में 90 घंटे काम पर खरगे ने छेड़ दी नई बहस
Sumit Rai|Updated: Jan 15, 2025, 05:44 PM IST
Share

Mallikarjun Kharge on 90 Hours Work Week: एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन (L&T Chairman SN Subrahmanyan) ने जब से हफ्ते में 90 घंटे काम को लेकर बयान दिया है, तब से उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. अब इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने भी बयान दिया है और इस पर असहमति जताते हुए एसएन सुब्रह्मण्यन पर कटाक्ष किया है. मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' के उद्घाटन के बाद पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए एसएन सुब्रह्मण्यन की टिप्पणी का उल्लेख किया. बता दें कि कांग्रेस मुख्यालय का निर्माण एलएंडटी द्वारा ही किया गया है.

एसएन सुब्रह्मण्यन के किस बयान पर मचा बवाल?

एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन (SN Subrahmanyan) की टिप्पणियों से इन दिनों सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने सप्ताह में 90 घंटे काम करने की वकालत की और सुझाव दिया कि कर्मचारियों को रविवार को भी छुट्टी नहीं लेनी चाहिए. उन्होंने यह सवाल भी किया था, 'आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हैं.' पिछले साल इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति (Narayan Murthy) ने भी यह कहकर एक बहस छेड़ दी थी कि युवाओं को सप्ताह में 70 घंटे काम करने के लिए तैयार रहना चाहिए.

जवाहर लाल नेहरू और बाबासाहेब ने तो...

मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने एसएन सुब्रह्मण्यन (SN Subrahmanyan) की टिप्पणी को लेकर कहा, 'मैं कंपनी का धन्यवाद करता हूं, लेकिन कंपनी के सीईओ ने कहा कि 90 घंटे काम करना चाहिए. इस बात को मैं नहीं मानता हूं. ऐसे लोग भी हैं... मजदूर आठ घंटे काम करता है तो थक जाता है. इसीलिए, पंडित जवाहर लाल नेहरू और बाबासाहेब आंबेडकर ने फैक्टरी कानून बनाते समय कहा था कि रोजाना आठ घंटे से ज्यादा काम नहीं होगा... लेकिन, यह तो 12 और 14 घंटे काम की बात कर रहे हैं.'

इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कांग्रेस के मुख्यालय के निर्माण कार्य में लगे कंपनी के श्रमिकों का आभार जताया. कांग्रेस अध्यक्ष ने चुटीले अंदाज में इस बात का भी उल्लेख किया कि एलएंडटी कंपनी को अभी कुछ बकाया देना है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)

Read More
{}{}