Congress MP Karti Chidambaram: लंबे समय से इंडिया गठबंधन चुनाव प्रक्रिया और ईवीएम पर सवाल उठाता आया है. कांग्रेस तो लगातार ईवीएम को हटाने की बात कर रही है. लेकिन इन सबके बीच कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कुछ अलग बात कही है. कार्ति ने कहा है कि उन्होंने अब तक चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानि कि ईवीएम से किसी भी तरह की छेड़छाड़ या गड़बड़ी का अनुभव नहीं किया है. असल में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए चिदंबरम ने कहा कि मैं 2004 से ईवीएम के जरिए चुनाव लड़ रहा हूं. मैंने व्यक्तिगत रूप से कभी भी किसी छेड़छाड़ का अनुभव नहीं किया.
इतना ही नहीं कार्ति चिदंबरम ने यह भी कहा कि मेरे पास ऐसा कोई सबूत भी नहीं है जो यह साबित करे कि ईवीएम में किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई है. हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनकी राय उनके पार्टी के कई अन्य नेताओं से अलग हो सकती है. लेकिन उनका मानना है कि ईवीएम में छेड़छाड़ के आरोपों को वैज्ञानिक डेटा के जरिए साबित करना जरूरी है.
ईवीएम पर भरोसा जताया..
कार्ति चिदंबरम ने आगे कहा कि जब तक कोई वैज्ञानिक आधार पर साबित नहीं करता कि ईवीएम में गड़बड़ी हुई है. चिदंबरम ने कहा कि ईवीएम की प्रणाली पर उन्हें भरोसा है. उन्होंने यह भी बताया कि पार्टियां ईवीएम के जरिए ही चुनाव जीतती और हारती रही हैं. अगर किसी को ईवीएम की विश्वसनीयता पर संदेह है, तो उन्हें अपनी बात कहनी चाहिए. लेकिन मुझे व्यक्तिगत रूप से ईवीएम की क्षमता और मजबूती पर कोई शक नहीं है. हम ईवीएम के जरिए ही चुनाव जीतते और हारते हैं.
अडानी मामले पर जेपीसी जांच की मांग
कार्ति चिदंबरम ने अडानी मामले में संयुक्त संसदीय समिति (JPC) जांच की भी मांग की. उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पर निशाना साधते हुए कहा कि स्पीकर शायद इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव कभी स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे पिछले लोकसभा के अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि स्पीकर, जो अभी भी वही पद संभाल रहे हैं, स्थगन प्रस्ताव कभी मंजूर नहीं करेंगे. अडानी मामले की जांच के लिए जेपीसी जरूरी है.
उधर दिग्विजय का ईवीएम पर आरोप
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने ईवीएम के जरिए टारगेटेड पोलिंग बूथ्स में गड़बड़ी कर चुनाव जीता. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा ने जो चाहा, वही परिणाम आया. उन्होंने 148 में से 132 सीटें जीतीं, जो 89% की स्ट्राइक रेट है. भाजपा ने टारगेटेड पोलिंग बूथ्स में ईवीएम के जरिए गड़बड़ी कर यह चुनाव जीता.
सुप्रिया सुले ने भी कहा, सबूत चाहिए
इस मामले में एनसीपी (शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों को साबित करने के लिए सबूत जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस से इस मुद्दे पर बात करूंगी. फिलहाल मैं INDIA गठबंधन की बैठक में जा रही हूं. हमें इन आरोपों के लिए ठोस सबूत चाहिए. हम इस पर काम कर रहे हैं. सुले दिल्ली में संसद के शीतकालीन सत्र के लिए पहुंची थीं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.