trendingNow12634124
Hindi News >>देश
Advertisement

आम आदमी पार्टी को कम आंक रहा एग्जिट पोल... असली विश्लेषण तो अब कांग्रेस से आया

Sandeep Dikshit on Delhi Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पर सभी नेता अपनी-अपनी पार्टियों को लेकर दावे कर रहे हैं, लेकिन दिग्गज कांग्रेस नेता ने तो आम आदमी पार्टी की ही तारीफ कर दी. उन्होंने एग्जिट पोल्स पर आराप लगाया कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को हल्के में लिया जा रहा है. 

आम आदमी पार्टी को कम आंक रहा एग्जिट पोल... असली विश्लेषण तो अब कांग्रेस से आया
Tahir Kamran|Updated: Feb 06, 2025, 01:34 PM IST
Share

Congress On Exit Polls: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को एक ही चरण में 70 सीटों पर वोटिंग हुई. वोटिंग के बाद तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल के आंकड़े आने शुरू हो गए. कई एजेंसियों के एग्जिट पोल में भाजपा को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है तो कहीं एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. हालांकि ज्यादातर पोल्स में भाजपा को बढ़त दिखाई गई है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के एक नेता दिल्ली चुनाव में अपनी विरोधी पार्टी की तरीफ करते हुए कहा कि आप आम आदमी पार्टी को हल्के में ले रहे हैं. 

नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने एग्जिट पोल पर कहा,'अगर एग्जिट पोल पर यकीन किया जाए तो ठीक है कि उनकी सरकार बन रही है लेकिन मेरी मानें तो एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी को कम आंक रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि अगर रुझान वैसा ही रहा जैसा दिखाया जा रहा है तो उनकी स्थिति इतनी खराब होगी. एग्जिट पोल कभी सही होते हैं तो कभी गलत.' इसके अलावा कांग्रेस की हालत पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस को 17-18% वोट शेयर आराम से मिल रहा था, हमें देखना चाहिए कि क्या हम वह वोट हासिल नहीं कर पाए या फिर हम उन्हें हासिल करने में कमजोर पड़ गए.

यहां देखिए एग्जिट पोल्स?



एग्जिट पोल स्रोत भाजपा (BJP) आम आदमी पार्टी (AAP) कांग्रेस (INC)
पीपल इनसाइट 39-44 25-28 2-3
पीपुल्स पल्स 51-60 10-19 0
मैटराइज 35-40 32-37 0-1
पी-मार्क 39-49 21-31 0-1
पोल डायरी 42-50 18-25 0-2
चाणक्य स्ट्रेटजी 39-44 25-28 2-3
जेवीसी पोल 39-45 22-31 0-2

कांग्रेस और आप ने अलग-अलग लड़ा चुनाव

यूं तो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर बने INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं और लोकसभा में चुनावों में एक साथ चुनाव लड़ा था, हालांकि विधानसभा चुनावों में दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा और एक दूसरे जमकर बयानबाजी भी की.  दोनों ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. वहीं भाजपा ने एक-एक सीट जेडीयू और लोजपा (रामविलास) को दी. दिल्ली में मुख्य रूप से भाजपा, आप और कांग्रेस के बीच जोरदार मुकाबला है.

Read More
{}{}