trendingNow12743738
Hindi News >>देश
Advertisement

India Pakistan Tension: ऐसे नेताओं को पाकिस्तान की चीयरलीडर बनना बंद करना चाहिए...! 'राफेल' पर नींबू-मिर्च टांगने से भड़के BJP नेता

Rafale Jet: राफेल विमान से कांग्रेस की जैसे कुछ पुरानी दुश्मनी हो. विमान खरीदने के दौरान राहुल गांधी लगातार सरकार पर आरोप लगाते रहे. राफेल विमानों की पहली खेप भारत पहुंची तो रक्षामंत्री का स्वास्तिक बनाना विपक्ष को अखरा. अब सांकेतिक रूप से राफेल जैसे खिलौना विमान पर नींबू-मिर्च लटकाकर तंज किया जा रहा है. 

Rafale fighter jet
Rafale fighter jet
Zee News Desk|Updated: May 05, 2025, 04:52 PM IST
Share

Pahalgam Attack: पूरे देश में पाकिस्तान को लेकर गुस्सा चरम पर है. पहलगाम हमले के बाद से सभी यही चाहते हैं कि आतंकी आकाओं को सबक सिखाया जाए. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से भी बड़ा सबक, ताकि पाकिस्तान फिर कभी ऐसी जुर्रत न कर सके. लेकिन देश में कुछ नेताओं को अभी भी भारतीय सेना का मनोबल गिराने की खुराफात सूझ रही है. यूपी कांग्रेस के नेता अजय राय ने एक खिलौने वाले विमान पर नींबू-मिर्च टांग कर कटाक्ष किया है. इसकी चौरतफा आलोचना हो रही है. बीजेपी नेता अब इस पर पलटवार कर रहे हैं. बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इस तरह अपनी ही सेना का मजाक उड़ाना अच्छी बात नहीं है. 

सुधांशु ने कहा कि एक तरफ पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए सीमा पर फायरिंग कर रहा है, वहीं कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता सेना को निशाना बना रहे हैं. कांग्रेस के नेता सरकार के साथ होने का दावा करते हैं, लेकिन उनके बयानों से सेना का मनोबल गिरता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कोई भी विपक्षी नेता इस तरह सेना का मनोबल गिराने वाला बयान नहीं देता.

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस अक्सर हिंदुओं की भावनाओं को भड़काती रहती है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जब राफेल पर स्वास्तिक बनाया था, तब भी कांग्रेस ने मजाक उड़ाया था. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के राफेल विमान का मजाक उड़ाने पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. दो दिन पहले ही यूपी में गंगा एक्सप्रेस वे पर वायु सेना ने अपना जलवा दिखाया था, जो पाकिस्तान के लिए सीधा मैसेज था, लेकिन कांग्रेस को मजाक ही उड़ाना है. भारत की सेना को ऐसी विपक्षी पार्टियों से बचाने की जरूरत है. ऐसे नेताओं को पाकिस्तान की चीयरलीडर बनना बंद करना चाहिए. 

(ये भी पढ़ें- तो क्या खच्चर वाला ही आतंकी था? महिला के दावे से पहलगाम आतंकी हमले में आया नया मोड़!)
 
त्रिवेदी ने कहा कि युद्ध या युद्ध जैसी स्थिति में उनकी पार्टी ने कभी विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस का मजाक नहीं उड़ाया. कांग्रेस का यह रवैया विश्वासघाती है और यह उसका असली चेहरा नहीं बल्कि मुखौटा है. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश मजबूती के साथ खड़ा है. उन्होंने कांग्रेस नेता अजय राय की राफेल को लेकर की गई टिप्पणी को शर्मनाक करार दिया. 

(ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किलोमीटर के दायरे में... पहलगाम हमले के बाद अमेरिका ने जारी कर दी बड़ी चेतावनी)

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी दुर्भाग्य से भारत के बहादुर सुरक्षा बलों का मनोबल गिराने के लिए एक सुनियोजित षड्यंत्र चला रही है. जिन हथियारों की हमारे सैनिक पूजा करते हैं और हमारे देश की रक्षा के लिए उपयोग करते हैं, उन्हीं हथियारों का कांग्रेस पार्टी मजाक उड़ा रही है और पाकिस्तान की सहायता करने का अपराध कर रही है.

Read More
{}{}