Pahalgam Attack: पूरे देश में पाकिस्तान को लेकर गुस्सा चरम पर है. पहलगाम हमले के बाद से सभी यही चाहते हैं कि आतंकी आकाओं को सबक सिखाया जाए. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से भी बड़ा सबक, ताकि पाकिस्तान फिर कभी ऐसी जुर्रत न कर सके. लेकिन देश में कुछ नेताओं को अभी भी भारतीय सेना का मनोबल गिराने की खुराफात सूझ रही है. यूपी कांग्रेस के नेता अजय राय ने एक खिलौने वाले विमान पर नींबू-मिर्च टांग कर कटाक्ष किया है. इसकी चौरतफा आलोचना हो रही है. बीजेपी नेता अब इस पर पलटवार कर रहे हैं. बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इस तरह अपनी ही सेना का मजाक उड़ाना अच्छी बात नहीं है.
सुधांशु ने कहा कि एक तरफ पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए सीमा पर फायरिंग कर रहा है, वहीं कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता सेना को निशाना बना रहे हैं. कांग्रेस के नेता सरकार के साथ होने का दावा करते हैं, लेकिन उनके बयानों से सेना का मनोबल गिरता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कोई भी विपक्षी नेता इस तरह सेना का मनोबल गिराने वाला बयान नहीं देता.
#WATCH | Varanasi | Uttar Pradesh Congress President Ajay Rai shows a 'toy plane' with Rafale written on it and lemon-chillies hanging in it.
Ajay Rai says, "Terrorist activities have increased in the country, and people are suffering from it. Our youth lost their lives in the… pic.twitter.com/wIwLsa4akD
— ANI (@ANI) May 4, 2025
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस अक्सर हिंदुओं की भावनाओं को भड़काती रहती है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जब राफेल पर स्वास्तिक बनाया था, तब भी कांग्रेस ने मजाक उड़ाया था. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के राफेल विमान का मजाक उड़ाने पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. दो दिन पहले ही यूपी में गंगा एक्सप्रेस वे पर वायु सेना ने अपना जलवा दिखाया था, जो पाकिस्तान के लिए सीधा मैसेज था, लेकिन कांग्रेस को मजाक ही उड़ाना है. भारत की सेना को ऐसी विपक्षी पार्टियों से बचाने की जरूरत है. ऐसे नेताओं को पाकिस्तान की चीयरलीडर बनना बंद करना चाहिए.
(ये भी पढ़ें- तो क्या खच्चर वाला ही आतंकी था? महिला के दावे से पहलगाम आतंकी हमले में आया नया मोड़!)
त्रिवेदी ने कहा कि युद्ध या युद्ध जैसी स्थिति में उनकी पार्टी ने कभी विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस का मजाक नहीं उड़ाया. कांग्रेस का यह रवैया विश्वासघाती है और यह उसका असली चेहरा नहीं बल्कि मुखौटा है. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश मजबूती के साथ खड़ा है. उन्होंने कांग्रेस नेता अजय राय की राफेल को लेकर की गई टिप्पणी को शर्मनाक करार दिया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी दुर्भाग्य से भारत के बहादुर सुरक्षा बलों का मनोबल गिराने के लिए एक सुनियोजित षड्यंत्र चला रही है. जिन हथियारों की हमारे सैनिक पूजा करते हैं और हमारे देश की रक्षा के लिए उपयोग करते हैं, उन्हीं हथियारों का कांग्रेस पार्टी मजाक उड़ा रही है और पाकिस्तान की सहायता करने का अपराध कर रही है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.