trendingNow12531970
Hindi News >>देश
Advertisement

BJP सांसदों के लिए था ब्रेकफास्ट, लेकिन हो गई ऐसी गलती; पहुंच गए कांग्रेस के MP, फिर...

Breakfast for BJP MPs: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनवाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने दिल्ली के बीकानेर हाउस में बीजेपी सांसदों के लिए ब्रेकफास्ट का आयोजन किया, लेकिन एक चूक से इसमें कांग्रेस सांसद भजनलाल जाटव भी पहुंच गए.

BJP सांसदों के लिए था ब्रेकफास्ट, लेकिन हो गई ऐसी गलती; पहुंच गए कांग्रेस के MP, फिर...
Sumit Rai|Updated: Nov 26, 2024, 02:22 PM IST
Share

Bhajan Lal Sharma Breakfast or BJP MPs: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनवाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने दिल्ली के बीकानेर हाउस में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसदों के लिए ब्रेकफास्ट का आयोजन किया. इसके लिए सभी सांसदों को बुलावा भेजा गया, लेकिन इस दौरान आवासीय आयुक्त कार्यालय (RC Office) से बड़ी गलती हो गई और बीजेपी की जगह राजस्थान के सभी सांसदों को फोन चले गए. इसमें बीजेपी के साथ कांग्रेस (Congress) के सांसदों को भी बुलावा चला गया.

रेजिडेंट कमिश्नर ऑफिस ने तुरंत सुधारी गलती

अतिरिक्त आवासीय आयुक्त अंजू ओमप्रकाश पर आयोजन की पूरी जिम्मेदारी थी. लेकिन, आवासीय आयुक्त कार्यालय (RC Office) से बड़ी गड़बड़ हो गई. हालांकि, उच्चस्तर पर पता चलने पर तुरंत इसे सुधारने की कोशिश की गई और कांग्रेस सांसदों को वापस फोन किए गए. कांग्रेस के सभी सांसदों विनम्रता से ब्रेकफास्ट पर आने के लिए किया गया मना.

फिर कैसे पहुंच गए कांग्रेस सांसद भजनलाल जाटव

आवासीय आयुक्त कार्यालय (RC Office) ने समय रहते अपनी गलती सुधार ली, लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस सांसद भजनलाल जाटव (Bhajanlal Jatav) ब्रेकफास्ट के लिए बीकानेर हाउस पहुंच गए. क्योंकि, जब भजनलाल जाटव को ब्रेकफास्ट में आने से मना करने के लिए दोबारा फोन किया गया तब वो फोन नहीं उठा पाए थे और जानकारी ना होने की वजह से पहुंच गए. भाजपा सांसदों की बैठक में पहुंचकर भजनलाल जाटव खुद को काफी असहज महसूस कर रहे थे.

सीएम भजनलाल के ब्रेकफास्ट में कौन-कौन पहुंचा?

दिल्ली बीकानेर हाउस में राजस्थान बीजेपी के सभी लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों के लिए आयोजित ब्रेकफास्ट में कई केंद्रीय मंत्री और सांसद पहुंचे. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने सांसदों से मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भागीरथ चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, सांसद राव राजेंद्र सिंह, पीपी चौधरी, मंजू शर्मा, राजेंद्र गहलोत, सीपी जोशी, मन्नालाल रावत और दामोदर अग्रवाल पहुंचे थे.
(इनपुट- लखवीर सिंह)

Read More
{}{}