trendingNow12866822
Hindi News >>देश
Advertisement

वो हेलमेट पहने आया और... दिल्ली में सांसद की चेन छीनी तो सीधे अमित शाह को लिखा लेटर

Congress MP Chain Snatching in Delhi: कांग्रेस की सांसद आर. सुधा ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में टहलते समय उनकी किसी ने चेन छीन ली. वह हेलमेट पहना था इसलिए वह उसका चेहरा भी नहीं देख पाईं. उन्होंने यह भी बताया कि एक साल से उनका सरकारी आवास तैयार नहीं हो पाया है. 

वो हेलमेट पहने आया और... दिल्ली में सांसद की चेन छीनी तो सीधे अमित शाह को लिखा लेटर
Anurag Mishra|Updated: Aug 04, 2025, 01:36 PM IST
Share

Congress MP R. Sudha News: राजधानी दिल्ली में मॉर्निंग वॉक करना भी अब खतरे से खाली नहीं है. हां, आज सुबह एक महिला सांसद की चेन छीनकर स्कूटी सवार फरार हो गया. कांग्रेस की महिला सांसद ने सीधे गृह मंत्री अमित शाह को लेटर लिखकर शिकायत की है. उन्होंने अपने पत्र में बताया कि कैसे आज सुबह चाणक्यपुरी में पोलैंड दूतावास के गेट के पास उनके साथ घटना घटी. 

तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से लोकसभा सांसद आर. सुधा ने बताया कि वह नियमित रूप से नई दिल्ली में संसदीय कार्यवाही और संसदीय समिति की बैठकों में भाग लेती हैं. अभी उनके जैसे कुछ माननीय सांसदों के लिए नई दिल्ली में आधिकारिक आवास तैयार नहीं हुआ है इसलिए वह पिछले एक साल से तमिलनाडु हाउस (कमरा संख्या 301) में रह रही हैं. 

हेलमेट पहने आया और चेन छीन ली

उन्होंने कहा है कि महोदय, जब भी मुझे समय मिलता है तो सुबह की सैर पर जाना मेरी आदत है. 4 अगस्त 2025 (सोमवार) को मैं और राज्यसभा की एक और महिला सांसद सुश्री रजती सैर के लिए तमिलनाडु हाउस से बाहर निकले. सुबह लगभग 6.15-6.20 बजे जब वे पोलैंड दूतावास के गेट-3 और गेट-4 के पास थे, तो हेलमेट पहना एक व्यक्ति स्कूटी पर सवार होकर उलटी दिशा से उनके पास आया और सोने की चेन छीनकर भाग गया. सांसद ने बताया कि उसने चेहरा पूरी तरह ढका हुआ था. 

सांसद को चोट आई

सांसद ने कहा कि चूंकि वह उलटी दिशा से धीरे-धीरे आ रहा था तो शक नहीं हुआ कि वह चेन-स्नैचर हो सकता है. जैसे ही उसने मेरी गर्दन से चेन खींची, मेरी गर्दन पर चोट आई और कपड़ा भी फट गया. मैं किसी तरह गिरने से बच गई और हम दोनों मदद के लिए चिल्लाने लगे. उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद हमें दिल्ली पुलिस का एक मोबाइल गश्ती वाहन दिखाई दिया और हमने उनसे शिकायत की. हमें लिखित में शिकायत दर्ज कराने और संबंधित पुलिस स्टेशन से संपर्क करने की सलाह दी गई. 

सांसद के दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप

कांग्रेस सांसद ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा जिस समय मेरे साथ यह घटना हुई, सिर्फ 2 मिनट के बाद ही मुझे पेट्रोलिंग करते हुए दो पुलिसकर्मी मिले. मैंने उनको अपनी कंप्लेंट बताई कि मेरे साथ क्या हुआ है. इसके बावजूद पुलिसवालों ने सिर्फ मेरा नाम और नंबर लिखा और चले गए. अभी तक (खबर लिखे जाने तक) पुलिस की तरफ से कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है. इतने संवेदनशील और अति सुरक्षा वाले इलाकों में अगर महिलाओं के साथ इस तरीके से दिल्ली में चेन स्नैचिंग हो सकती है तो दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा की क्या गारंटी है?

उन्होंने कहा कि मैंने इस बाबत लोकसभा स्पीकर से मुलाकात की है. गृह मंत्री अमित शाह को भी चिट्ठी लिखी है कि आप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं लेकिन दिल्ली के अंदर महिलाएं सुरक्षित नहीं है. अभी तक किसी भी बड़े अधिकारी ने मुझसे ना तो कोई संपर्क किया और ना ही अभी तक कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है. 

चाणक्यपुरी में छिनैती तो सेफ कहां हैं?

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था पूरी तरह से गृह मंत्रालय के अधीन है. चाणक्यपुरी का इलाका सर्वाधिक सुरक्षित माना जाता है. वहां एंबेसियां हैं फिर भी ऐसी घटना... अब मोदी और भाजपा के राज में कानून-व्यवस्था तो रह ही नहीं गई है. रोज कत्ल हो रहे हैं. हमारी सांसद से चेन छीन ली गई. आम आदमी और उसकी संपत्ति भाजपा राज में सुरक्षित नहीं है. 

Read More
{}{}