Mallikarjun Kharge: कांग्रेस के नेशनल प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी नेताओं के महाकुंभ स्नान को लेकर बयान दिया है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि 'क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म हो सकती है'. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में कैमरों के सामने डुबकी लगाने की होड़ लगी हुई है.
मध्य प्रदेश के महू में बोलते हुए खड़गे ने कहा,'भाजपा नेता जब तक कैमरे पर अच्छे नहीं लगने लगते तब तब तक डुबकी लगाते रहते हैं'.उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'नरेंद्र मोदी के झूठे वादों के जाल में मत फंसिए. क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म हो जाती है? क्या इससे आपका पेट भर जाता है? मैं किसी की आस्था पर सवाल नहीं उठाना चाहता. किसी को बुरा लगा हो तो मैं माफी मांगता हूं.'
अरे भाई गंगा में डुबकी लगाने से ग़रीबी दूर होती है क्या, क्या आपको पेट में खाना मिलता है?
मैं किसी की आस्था को कोई ठेस नहीं पहुँचाना चाहता। अगर किसी को दुःख हुआ तो मैं माफ़ी चाहता हूँ।
लेकिन आप बताइए कि जब बच्चा भूखा मर रहा है, बच्चा स्कूल में नहीं जा रहा है, मजदूरों को… pic.twitter.com/tQlf8XqBSI
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 27, 2025
उन्होंने आगे कहा,'गंगा में डुबकी लगाने के लिए बीजेपी नेताओं में होड़ मची है. गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी. मैं किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता.' कांग्रेस प्रमुख ने आगे कहा, 'मुझे बताओ, जब कोई बच्चा भूख से मर रहा है, स्कूल नहीं जा रहा है, मजदूरों को उनका बकाया नहीं मिल रहा है, ऐसे वक्त में ये लोग हजारों रुपये खर्च कर कम्पटीशन में डुबकियां मार रहे हैं. और वे तब तक डुबकी लगाते रहते हैं जब तक कि टीवी पर अच्छा न दिखने लगे.'
'ऐसे लोग देश का भला नहीं कर सकते'
'ऐसे लोग देश का भला नहीं कर सकते. हमारी आस्था भगवान में है - लोग हर दिन घर पर पूजा करते हैं, सभी महिलाएं पूजा करने के बाद अपने घरों से बाहर निकलती हैं, इसमें कोई समस्या नहीं है. लेकिन हमें इससे दिक्कत है कि धर्म के नाम पर गरीबों का शोषण किया जा रहा है.'
भाजपा का पलटवार
खरगे की यह टिप्पणी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा चल रहे महाकुंभ के बीच प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के कुछ घंटों बाद आई है. वहीं, खड़गे के बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बेजपी सांसद संबित पात्रा ने कहा, 'पहले उन्होंने कहा था कि अगर वे सत्ता में आए तो वे 'सनातन' को ख़त्म कर देंगे. राहुल गांधी इटली जाकर डुबकी लगा सकते हैं, हमें कोई आपत्ति नहीं है. मां गंगा के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना सही नहीं है. सनातन धर्म के खिलाफ इस प्रकार के बोल और बयान निंदनीय है.'
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.