trendingNow12869304
Hindi News >>देश
Advertisement

OBC को दीजिए इस राज्‍य में अब 42% आरक्षण का लाभ, CM समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं का प्रदर्शन

OBC Reservation Bill: दिल्ली के जंतर मंतर पर आज कांग्रेस पार्टी की ओर से तेलंगाना में OBC समुदाय को 42 प्रतिशत आरक्षण देने के मामले में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा. 

OBC को दीजिए इस राज्‍य में अब 42% आरक्षण का लाभ, CM समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं का प्रदर्शन
Shruti Kaul |Updated: Aug 06, 2025, 11:37 AM IST
Share

Congress Protest: तेलंगाना में OBC समुदाय को 42 प्रतिशत आरक्षण देने के मामले मे आज कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली के जंतर मंतर पर जोरदार प्रदर्शन करेगी. इस प्रदर्शन का नेतृत्व तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी करेंगे. उनके साथ साथ राज्य के मंत्री, विधायक,और निगम अध्यक्ष भी शामिल होंगे. दूसरी ओर BRS की नेता के कविता ने OBC समुदाय के अधिकारों के लिए हैदराबाद में 72 घंटे की भूख हड़ताल की है.   

कांग्रेस का प्रदर्शन 
कांग्रेस सांसद चामला किरण कुमार रेड्डी ने बताया कि यह प्रदर्शन तेलंगाना सरकार की ओर से कराए गए OBC जाति जनगणना और उसके आधार पर विधानसभा में पारित आरक्षण विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी दिलाने के मकसद से किया जा रहा है. उन्होंने कहा,' हमने वैज्ञानिक आधार पर जाति जनगणना कराई और उसके अनुसार 42 प्रतिशत आरक्षण तय किया, जिसे राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वादा किया था.'  

ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन का त्योहार और 2 मुल्कों के बीच तकरार, इस साल राखी भेज पाएंगी पीएम मोदी की पाकिस्तान वाली बहन?

राष्ट्रपति से मांगी मंजूरी 
तेलंगाना सरकार ने इस आरक्षण को राजनीतिक व्यवस्था, शिक्षा और रोजगार में लागू करने के लिए विधानसभा में विधेयक पारित किया था, जिसे बाद में कैबिनेट की बैठक में भी मंजूरी दी गई. अब यह अध्यादेश राज्यपाल के पास राष्ट्रपति के अप्रूवल के लिए पेंडिंग पड़ा है. कांग्रेस सांसद मल्लू रवि ने सोमवार 4 अगस्त 2025 को लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव भी पेश किया, जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की गई. उन्होंने कहा,' हमारा मुख्यमंत्री, पूरा कैबिनेट, विधायक और MLC दिल्ली आ रहे हैं ताकि केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जा सके कि राष्ट्रपति इस विधेयक को जल्द मंजूरी दें.'  

ये भी पढ़ें- जापान के इतिहास का वो काला दिन जब धुआं धुआं हुआ था पूरा शहर, एक गरज से मोम जैसे पिघल गए थे लोग, आजतक नहीं भरा घाव

के कविता ने शुरू की भूख हड़ताल 
दूसरी तरफ भारत राष्ट्र समिति (BRS) की MLC के कविता ने हैदराबाद के धरना चौक पर 72 घंटे की भूख हड़ताल शुरू की है. उन्होंने कांग्रेस-भाजपा दोनों पर OBC समुदाय के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. कविता ने कहा,' हम मांग करते हैं कि राष्ट्रपति इस विधेयक को तुरंत मंजूरी दें या राज्यपाल अध्यादेश को पास करें.' बता दें कि तेलंगाना OBC आरक्षण विधेयक का मकसद राज्य में पिछड़े वर्गों की जनसंख्या के अनुपात में उन्हें राजनीतिक, शैक्षिक और रोजगार के क्षेत्र में उचित प्रतिनिधित्व देना है. यह मुद्दा अब राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है.  

F&Q 
तेलंगाना में OBC आरक्षण कितना है?
तेलंगाना सरकार ने OBC समुदाय के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है. 

कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन का उद्देश्य क्या है?
कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन तेलंगाना सरकार द्वारा पारित OBC आरक्षण विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी दिलाने के लिए है. 

के कविता का आरोप क्या है?
BRS की MLC के कविता ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर OBC समुदाय के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. 

OBC आरक्षण का मकसद क्या है?
OBC आरक्षण का मकसद राज्य में पिछड़े वर्गों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में राजनीतिक, शैक्षिक और रोजगार के क्षेत्र में उचित प्रतिनिधित्व देना है. 

Read More
{}{}