trendingNow12778362
Hindi News >>देश
Advertisement

एक साल में ही तीन... मनमोहन सरकार में कितनी सर्जिकल स्ट्राइक हुई? कांग्रेस ने जारी की चौंकाने वाली लिस्ट

Congress Surgical Strike List: आमतौर पर यह धारणा बन गई है कि पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक कुछ साल पहले की गई थी. शशि थरूर भी विदेश में कुछ ऐसा ही मैसेज दे गए. अब कांग्रेस ने चौंकाने वाली लिस्ट शेयर की है. इसमें बताया गया है कि मनमोहन सिंह की सरकार में भारतीय सेना ने एक साल में ही तीन बार पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. 

एक साल में ही तीन...  मनमोहन सरकार में कितनी सर्जिकल स्ट्राइक हुई? कांग्रेस ने जारी की चौंकाने वाली लिस्ट
Anurag Mishra|Updated: May 29, 2025, 08:10 PM IST
Share

Shashi Tharoor Surgical Strike Controversy: जब से शशि थरूर ने विदेश में सर्जिकल स्ट्राइक पर बयान दिया है, कांग्रेस के नेता अपने ही साथी सांसद पर आक्रामक हो गए हैं. कोई उनके किताब के पन्ने दिखा रहा है तो कोई भाजपा का सुपर प्रवक्ता कह रहा है. टीवी डिबेट से लेकर चर्चाओं में यही सवाल गूंज रहा है कि क्या मोदी सरकार के समय में पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी? क्या कांग्रेस सरकार यानी यूपीए के 10 साल में कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई? कांग्रेस के नेता अब तक आंकड़े दे रहे थे, पार्टी ने आज आधिकारिक रूप से पूरी लिस्ट ही जारी कर दी है. 

मनमोहन के राज में एक साल में तीन बार

कांग्रेस की सर्जिकल स्ट्राइक की लिस्ट चौंकाने वाली है क्योंकि इससे पता चलता है कि मनमोहन सिंह की सरकार में एक साल के भीतर तीन बार पाकिस्तान को सबक सिखाया गया था. जी हां, वो साल था 2013 यानी मोदी सरकार के सत्ता में आने के एक साल पहले. यही नहीं, 2014 में भाजपा सरकार बनने से करीब चार महीने पहले जनवरी के महीने में भी भारतीय सेना ने सीमा पार कर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. 

कांग्रेस ने 2008 से लेकर 2014 के बीच करीब छह साल में 6 सर्जिकल स्ट्राइक की लिस्ट जारी की है. इस दौरान 16 जून 2008 को पुंछ में भटाल सेक्टर में, 30 अगस्त-1 सितंबर 2011 को नीलम नदी घाटी, शारदा सेक्टर में और 6 जनवरी 2013 को सवान पात्रा चेकपोस्ट का नाम बताया गया है. 

इसके अलावा 27-28 जुलाई 2013, 6 अगस्त 2013 और 14 जनवरी 2014 को भी कांग्रेस सरकार में सर्जिकल स्ट्राइक का दावा किया गया है. दरअसल, शशि थरूर ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की चर्चा करते हुए कह दिया था कि हाल के वर्षों में भारत का रुख जैसा बदला है, उससे आतंकियों को भी पता चल गया है कि उन्हें भुगतना ही होगा. आगे वह 2016 में पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक की बात कर गए थे. 

उदित राज बोले, कांग्रेस ने सेना का क्रेडिट नहीं लिया

पार्टी के वरिष्ठ नेता उदित राज ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि कांग्रेस सरकार ने 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान पर किया. उसका  क्रेडिट कांग्रेस पार्टी ने खुद नहीं लिया और सेना का पराक्रम और शौर्य उसी के पास रहा और होना भी चाहिए. सेना ने शानदार ऑपरेशन सिंदूर किया, उसे सलाम. बीजेपी ने कौन सा सर्जिकल स्ट्राइक किया जिसका प्रचार कर रही है. सेना का सम्मान कांग्रेस को करना आता है, बीजेपी सेना का सम्मान और क्रेडिट कैसे ले सकती है? सेना का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.

Read More
{}{}