Corona Cases India : एक बार फिर कोरोना बढ़ने लगा है. पहले भी ठंड के बाद अचानक केस बढ़ गए थे. ऐसे में केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अलर्ट रहने के लिए कहा है. कोरोना के मामले ऐसे समय में बढ़ रहे हैं जब त्योहार का टाइम है. क्रिसमस और नए साल के जश्न में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. अगर कोरोना के मामले बढ़े तो तेजी से फैलने का खतरा है. इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. जी हां, दिल्ली से भेजे गए पत्र में कोविड-19 के बढ़ते मरीजों और जेएन.1 वेरिएंट का मामला (Covid variant JN.1 in Kerala) सामने आने के मद्देनजर लगातार निगरानी बनाए रखने को कहा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा है कि केंद्र और राज्य सरकारों के लगातार मिलकर काम करने से हम कोरोना के मामलों को कम करने में सफल रहे. हालांकि कोविड-19 वायरस का प्रकोप अभी जारी है इसलिए सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए उस तेजी को बनाए रखना महत्वपूर्ण है.
कोरोना पर केंद्र की एडवाइजरी में क्या है?
जेएन क्या मुसीबत है?
सब-वेरिएंट जेएन.1 (बीए.2.86.1.1) इसी साल 2023 के अंत में सामने आया. यह सार्स सीओवी-2 के बीए.2.86 (पिरोला) समूह से संबंधित है. अमेरिका, चीन, सिंगापुर और भारत में जेएन.1 स्वरूप के मामले आए हैं. चीन से इस सब-वेरिएंट के सात मामले सामने आए हैं. इसके लक्षण सर्दी-जुकाम, सिर दर्द जैसे ही हैं. केसलोड की बात करें तो कुछ घंटे पहले तक भारत में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 1800 के पार पहुंच गई थी और केरल में एक मरीज की मौत हो चुकी है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.