trendingNow12815840
Hindi News >>देश
Advertisement

'हमारे लिए देश, कुछ के लिए मोदी पहले'...PM की तारीफ कर विवादों में आए शशि थरूर पर भड़के खड़गे, लगाई फटकार

Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की थी. उन्होंने वैश्विक मंच पर ही नहीं बल्कि एक अंग्रेजी अखबार में छपे में अपने एक लेख में भी ये बात दोहराई है. इस टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ कांग्रेस के भीतर नाराजगी बढ़ गई है.  

'हमारे लिए देश, कुछ के लिए मोदी पहले'...PM की तारीफ कर विवादों में आए शशि थरूर पर भड़के खड़गे, लगाई फटकार
Md Amjad Shoab|Updated: Jun 25, 2025, 04:33 PM IST
Share

Mallikarjun Kharge on Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर पिछले कुछ महीनों से काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र की तारीफ करने को लेकर पार्टी के भीतर उनके खिलाफ नाराजगी बढ़ गई है. लेकिन, मंगलवार को कांग्रेस के भीतर उस वक्त सियासी हलचल तेज हो गई, जब लोकसभा सदस्य डॉ. शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्वजनिक मंचों पर ‘ऊर्जा, गतिशीलता और लोगों से जुड़ने की इच्छा’ की तारीफ कर डाली. ये बात उन्होंने न सिर्फ एक प्रोग्राम में कही, बल्कि एक अंग्रेजी अखबार में छपे अपने लेख में भी दोहराई है. शशि थरूर द्वारा पीएम मोदी की तारीफ किए जाने पर मचे बवाल पर अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी प्रतिक्रया दी है.

 कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, 'हमारे लिए देश पहले है, लेकिन कुछ लोगों के लिए मोदी पहले हैं.' कांग्रेस आलाकान की तरफ से थरूर को यह अब तक की सबसे कड़ी फटकार है. इससे पहले थरूर के कई नेताओं ने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद की उनकी टिप्पणियों पर उन पर कटाक्ष किए थे.

खड़गे की टिप्पणी थरूर द्वारा लिखे गए एक लेख पर चर्चा के बीच आई है, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की पहुंच के बारे में बताया था. अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित लेख में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ऊर्जा, गतिशीलता और बातचीत करने की इच्छा वैश्विक मंच पर भारत के लिए "Prime Asset" बनी हुई है, लेकिन इसे और ज्यादा समर्थन की जरूरत है. उनकी इन टिप्पणियों की वजह कांग्रेस के भीतर नाराज़गी बढ़ गई है. 

कांग्रेस ने थरूर के बयान से खुद को किया अलग
मॉस्को में एक प्रोग्राम में तिरुवनंतपुरम से थरूर ने कहा कि उनका लेख भाजपा में शामिल होने का संकेत नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रीय एकता, हित और भारत के लिए खड़े होने का पैगाम है. वहीं, इससे पहले कांग्रेस ने थरूर की टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया था. पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने थरूर की टिप्पणी करते हुए कहा, 'यह उनकी अपनी राय हो सकती है, यह कांग्रेस पार्टी की राय नहीं है. यह कांग्रेस की राय नहीं है क्योंकि हमने अपने विचार सबूतों और प्रमाणों के साथ पेश किए हैं.'

'मैं अंग्रेजी ठीक से नहीं पढ़ सकता'
जबकि खड़गे ने आज कहा कि थरूर की अंग्रेजी बहुत अच्छी है. उन्होंने कहा, 'मैं अंग्रेजी ठीक से नहीं पढ़ सकता. उनकी भाषा बहुत अच्छी है. इसीलिए हमने उन्हें कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य बनाया है.' कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद पूरा विपक्ष सेना के साथ खड़ा है. हमने कहा कि देश पहले है, पार्टी बाद में. कुछ लोगों को लगता है कि 'मोदी पहले, देश बाद में'. हम क्या कर सकते हैं?'

Read More
{}{}